महिला पहलवान ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है, जो अदालत में बृज भूषण के खिलाफ गवाही देने जा रही हैं।’ उनके इस आरोप के बाद सियासी गलियारों में खलबली मच गई और लोग दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े करने लगे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सफाई दी है।
दिल्ली पुलिस ने विनेश के ट्वीट का जवाब देते स्पष्ट किया है कि पहलवानों को प्रदान की गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है। दिल्ली पुलिस कहा कि पीएसओ को फायरिंग और ट्रेनिंग प्रैक्टिस के लिए बुलाया गया था। पुलिस में यह रूटीन मामला है। दोनों लड़कियों के लिए पीएसओ वापस जा चुके हैं या आज रात को पहुंच जाएंगे। विनेश की जो पोस्ट है, उस हिसाब से सुरक्षा हटाने के कोई आदेश नहीं हैं। अगर सुरक्षाकर्मी के पहुंचने में कोई देरी हुई है तो उसकी जांच की जा रही है। पहलवानों को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है।
बता दें कि बृजभूषण पर महिला पहलवानों को मानसिक और शारीरिक रूप से शोषण करने का आरोप है। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी केस के चलते कोर्ट में कुछ महिला पहलवानों की गवाही भी होनी है।