scriptबृजभूषण के खिलाफ गवाही से पहले महिला पहलवानों की सुरक्षा हटी, विनेश फोगाट ने घेरा तो दिल्ली पुलिस ने दी ये सफाई | vinesh phogat accued Delhi police on Security of women wrestlers withdrawn in brijbhushan singh harassment case | Patrika News
अन्य खेल

बृजभूषण के खिलाफ गवाही से पहले महिला पहलवानों की सुरक्षा हटी, विनेश फोगाट ने घेरा तो दिल्ली पुलिस ने दी ये सफाई

विनेश फोगाट ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है, जो अदालत में बृज भूषण के खिलाफ गवाही देने जा रही हैं।’ जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सफाई दी है।

नई दिल्लीAug 23, 2024 / 11:17 am

Siddharth Rai

Vinesh phogat on brijbhushan singh harassment case: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने यौन शोषण के आरोपी और रतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। विनेश ने दिल्ली पुलिस पर एक संगीन आरोप लगाया है। विनेश के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ गवाही से पहले महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है।
महिला पहलवान ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है, जो अदालत में बृज भूषण के खिलाफ गवाही देने जा रही हैं।’ उनके इस आरोप के बाद सियासी गलियारों में खलबली मच गई और लोग दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े करने लगे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सफाई दी है।
दिल्ली पुलिस ने विनेश के ट्वीट का जवाब देते स्पष्ट किया है कि पहलवानों को प्रदान की गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है। दिल्ली पुलिस कहा कि पीएसओ को फायरिंग और ट्रेनिंग प्रैक्टिस के लिए बुलाया गया था। पुलिस में यह रूटीन मामला है। दोनों लड़कियों के लिए पीएसओ वापस जा चुके हैं या आज रात को पहुंच जाएंगे। विनेश की जो पोस्ट है, उस हिसाब से सुरक्षा हटाने के कोई आदेश नहीं हैं। अगर सुरक्षाकर्मी के पहुंचने में कोई देरी हुई है तो उसकी जांच की जा रही है। पहलवानों को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है।
बता दें कि बृजभूषण पर महिला पहलवानों को मानसिक और शारीरिक रूप से शोषण करने का आरोप है। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी केस के चलते कोर्ट में कुछ महिला पहलवानों की गवाही भी होनी है।

Hindi News / Sports / Other Sports / बृजभूषण के खिलाफ गवाही से पहले महिला पहलवानों की सुरक्षा हटी, विनेश फोगाट ने घेरा तो दिल्ली पुलिस ने दी ये सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो