scriptतीरंदाज में नेशनल मेडल जीतने वाली राज अदिति की गुहार, सरकार आर्थिक मदद करें नहीं तो छोड़ना पड़ेगा खेल | Raj Aditi won National Medal in Archery asked Government to support her financially | Patrika News
अन्य खेल

तीरंदाज में नेशनल मेडल जीतने वाली राज अदिति की गुहार, सरकार आर्थिक मदद करें नहीं तो छोड़ना पड़ेगा खेल

अदिति की मां ने कहा, धनुष के अलावा तीर खरीदने के लिए भी हमें कई बार लोन लेना पड़ा। लेकिन अब हमारी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी हैं।’

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 09:57 am

Siddharth Rai

Archer Raj Aditi asked Government for financial Support: मुश्किल हालातों के बीच झारखंड की 18 वर्षीय महिला निशानेबाज राज अदिति ने अपनी प्रतिभा के दम पर पदक तो जीत लिए, लेकिन अब सरकार से आर्थिक मदद नहीं मिल पाने के कारण उनके सामने खेल जारी रखने का संकट पैदा हो गया है। नामदा बस्ती की रहने वाली अदिति के घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। अदिति ने दो साल पहले सिक्किम में आयोजित नेशनल रैंकिंग जूनियर चैंपियनशिप में झारखंड को 13 साल बाद कोई पदक दिलाया था। उन्होंने महाराष्ट्र की तीरंदाज को हराकर कांस्य पदक जीता था।

संबंधित खबरें

कोरोना काल में पिता की नौकरी गई
अदिति के पिता सूर्यमणि शर्मा एक कंपनी में छोटी-मोटी नौकरी करते थे, जो कोरोनाकाल में चली गई। अदिति ने कहा, कई साल पहले मैंने एक धनुष खरीदा था, जो डेढ़ लाख रुपए का आया था। यह धनुष कोरोनाकाल में लॉकडाउन के कारण टूट गया था। उसी दौरान पिता की नौकरी भी चली गई, लेकिन सिर्फ मेरा खेल जारी रह सके, इसके लिए उन्होंने 2021 में 1.60 लाख रुपए का लोन लिया था और मुझे नया धनुष और तीर खरीद कर दिए।
माता-पिता बोले, अब हम खर्च करने में सक्षम नहीं
अदिति के पिता की अभी तक नौकरी नहीं लगी है। पिछले कुछ सालों में परिवार के ऊपर कर्ज भी काफी बढ़ गया है। अदिति की मां ने कहा, धनुष के अलावा तीर खरीदने के लिए भी हमें कई बार लोन लेना पड़ा। लेकिन अब हमारी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी हैं। हम अदिति तीर और अन्य साजो-सामान नहीं दिला सकते। हमारी सरकार की ओर आर्थिक सहायता की टकटकी लगाए हुए देख रहे हैं। सरकार यदि थोड़ मदद कर दे, तो अदिति का करियर आगे बढ़ सकता है।
खराब तीर की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा से चूक गई थीं
अदिति की मां ने कहा, हरियाणा के सोनीपत में एक प्रतिस्पर्धा के दौरान खराब तीरों के कारण अदिति का एक अंक काट लिया गया था। उसी एक अंक की वजह से वह एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में क्वालीफाई करने से चूक गई थी। कई बार अदिति का हौसला टूटता है, पर हम उसे आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं, लेकिन अब हमारी हालत खस्ताहाल हो चुकी है।
नेशनल गेम्स के लिए चयन, लेकिन तैयारी कैसे करूं
अदिति ने कहा, मैं अभी झारखंड की शीर्ष तीरंदाजों में शामिल हूं। इस बार मैंने झारखंड के लिए व्यक्तिगत तौर पर नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है। मुझे इन खेलों में मेडल लाना है और इसके लिए मैं रोज 7 से 8 घंटे अभ्यास करती हूं। लेकिन खराब आर्थिक स्थिति और सुविधाएं नहीं मिलने के कारण मैं अच्छी तैयारी कैसे करूं।

Hindi News / Sports / Other Sports / तीरंदाज में नेशनल मेडल जीतने वाली राज अदिति की गुहार, सरकार आर्थिक मदद करें नहीं तो छोड़ना पड़ेगा खेल

ट्रेंडिंग वीडियो