क्रीकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से डेडलाइन को आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है। बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में की गई कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए समय मांगा है। उम्मीद है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई स्क्वॉड का ऐलान एक हफ्ते की देरी के साथ 18-19 जनवरी के आसपास कर सकता है।
आईसीसी सभी टीमों से हर टूर्नामेंट से कम से कम एक महीने पहले प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान करने को कहता है। हालांकि बाद में टीमें इसमें बदलाव कर सकती हैं। इस बार ICC ने टूर्नामेंट शुरू होने से 5 हफ्ते पहले टीमों से प्रोविजनल स्क्वॉड मांगा था। लेकिन बीसीसीआई अबतक टीम चयन नहीं कर पाया है।
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत इंग्लैंड से 5 मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगा। जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होनी है। भारतीय टी20 टीम में कोई भी चौंकाने वाला बदलाव नहीं होगा। इसमें अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे। वनडे टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
बल्लेबाज – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल
विकेट कीपर – केएल राहुल और ऋषभ पंत (बैकअप)
ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल
स्पिनर – वरूण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी