scriptPKL 2024: यूपी योद्धाज ने रोमांचक मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 33-29 से हराया | Patrika News
अन्य खेल

PKL 2024: यूपी योद्धाज ने रोमांचक मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 33-29 से हराया

मैच की बात करें तो इस सीजन में अपने घर में अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरी यूपी योद्धाज ने शुरुआती पांच मिनटों में जयपुर को बराबरी की कड़ी टक्कर दी। मुकाबले के दौरान स्कोर 5-5 से बराबर रहने के बाद दोनों टीमों ने अपने खेल को आक्रामक कर दिया। मुकाबले के नौवें मिनट में डू ऑर डाई में आए अर्जुन देशवाल ने बोनस प्वॉइंट ले लिए।

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 09:34 am

Siddharth Rai

up yoddha vs jaipur pink panthers, Pro kabaddi League 2024: मेजबान यूपी योद्धाज ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में रिवेंज वीक के तहत गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन के 81वें मैच में दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स 33-29 से हरा दिया। यूपी ने इसके साथ जीत के साथ घरेलू सीजन को अलविदा कहा यूपी योद्धाज की 14 मैचों में यह सातवीं जीत रही। इसके साथ ही टीम ने टॉप-6 में एंट्री कर ली है। वहीं, जयपुर पिंक पैंथर्स को 14 मैचों में छठी हार का स्वाद चखना पड़ा है।
मैच की बात करें तो इस सीजन में अपने घर में अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरी यूपी योद्धाज ने शुरुआती पांच मिनटों में जयपुर को बराबरी की कड़ी टक्कर दी। मुकाबले के दौरान स्कोर 5-5 से बराबर रहने के बाद दोनों टीमों ने अपने खेल को आक्रामक कर दिया। मुकाबले के नौवें मिनट में डू ऑर डाई में आए अर्जुन देशवाल ने बोनस प्वॉइंट ले लिए। इसके बाद यूपी ने लगातार अंक लेकर पहले 10 मिनट के खेल में अपनी बढ़त को तीन अंकों तक पहुंचा दिया। अगले ही मिनट में यूपी योद्धाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑलआउट करके स्कोर को 15-8 का कर दिया।
ऑलआउट होने के बाद यूपी की बढ़त अब धीरे-धीरे कम हो रही थी कि तभी उसने 15वें मिनट में सुपर टैकल करके फिर से अपनी बढ़त को पांच अंकों की कर दी। यूपी ने 18वें मिनट में सुरेंदर गिल को मैट पर उतारा, लेकिन वह भी बाहर चले गए और टीम ऑलआउट की कगार पर पहुंच गई। जयपुर ने अगली ही रेड में यूपी को ऑलआउट कर दिया। पिंक पैंथर्स ने इसके साथ ही हाफ टाइम तक स्कोर को 20-19 से अपने पक्ष में कर लिया।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 25वें मिनट तक जयपुर के पास एक अंक की ही लीड थी। मैच के 27वें मिनट में गगन गौड़ा ने सुपर रेड लगाकर योद्धाज को 25-23 से आगे कर दिया। 30वें मिनट तक यूपी योद्धाज की लीड केवल एक प्वाइंट की रह गई थी। दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने अंतिम 10 मिनटों के खेल में शानदार कमबैक की। टीम की डिफेंस ने डू ऑर डाई में गगन गौड़ा को बाहर करके अपने नाम एक प्वाइंट और अर्जित कर लिया। लेकिन 35वें मिनट तक यूपी एक अंक से आगे थी।
योद्धाज के पास तीन प्वाइंट की लीड हो गई थी और मैच को समाप्त होने में तीन मिनट का वक्त बाकी था। यूपी ने मैच की गति धीमी कर दी और लीड को चार अंकों का कर दिया। 39वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स ने भवानी राजपूत का सुपर टैकल करके अंतिम समय में वापसी कर ली। अंतिम मिनट में यूपी के पास 30-29 के स्कोर के साथ एक प्वाइंट की लीड थी। अगली रेड में श्रीकांत जाधव टैकल कर लिए गए और यूपी की लीड दो प्वाइंट की हो गई। अंतिम रेड मे भवानी ने सुपर रेड लगाकर दो अंक और ले लिए और इसके साथ ही यूपी योद्धाज ने जयपुर को 33-29 से हराकर रिवेंज वीक में बदला ले लिया।

Hindi News / Sports / Other Sports / PKL 2024: यूपी योद्धाज ने रोमांचक मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 33-29 से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो