चोट के बारे में पूछे जाने पर 26 वर्षीय एथलीट ने कहा, मेरे लिए यह साल चोटों से भरा रहा है। हालाकि अब चोट ठीक है। मैं नए सत्र के लिए पूरी तरह फिट हो जाऊंगा। तकनीकी पहलु भी हैं, हम इसको लेकर काम करेंगे। मैं अपनी तकनीक सुधार करने पर ध्यान दूंगा। भारत में अभ्यास करना पसंद हैं लेकिन जब प्रतियोगिताएं शुरू होती हैं तब विदेश में अभ्यास करना सही रहता है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की ओर से कोई स्वर्ण पदक नहीं जीते जाने के सवाल पर नीरज चोपड़ा ने कहा, कई भारतीय एथलीट चौथे स्थान पर रहे। इस पर पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले ओलंपिक और पैरालंपिक में भारतीय एथलीट अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
टूटे हाथ से डायमंड लीग में की थी प्रतिस्पर्धा
भारत के स्टार भालाफेंक एथलीट ने डायमंड लीग में टूटे हुए हाथ के साथ प्रतिस्पर्धा की थी। नीरज चोपड़ा को यह चोट 9 सितंबर को प्रैक्टिस के दौरान लगी थी। मेडिकल टीम की सहायता से नीरज डायमंड लीग फाइनल खेलने में सक्षम हुए थे। हालांकि वह खिताब जीतने चूक गए थे और दूसरे स्थान पर रहे थे।