सर्जरी के बाद नीरज चोपड़ा का था पहला इवेंट
22 साल के भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के दौरान चौथे प्रयास में 85 मीटर की ओलंपिक योग्यता के अंक को पार कर शीर्ष पर रहे। आपको बता दें कि कोहनी की चोट की वजह से नीरज चोपड़ा को सर्जरी करवानी पड़ी थी, जिसके बाद उनका ये पहला इवेंट था। चोट के कारण ही नीरज चोपड़ा 2019 का पूरा सीजन किसी इवेंट में नहीं खेल पाए थे।
ओलंपिक क्वालीफाई के बाद नीरज की प्रतिक्रिया
अपनी खास जीत पर नीरज चोपड़ा ने कहा है, ‘मैं परिणाम के साथ खुश हूं क्योंकि मैं सीजन के लिए वॉर्म-अप होने के लिए प्रतियोगिता में गया था। जब मैंने पहले तीन थ्रो (सभी 80 मीटर से ऊपर) के साथ अच्छा किया, तो चौथे प्रयास में थोड़ा और जोर लगाने का फैसला किया।’