scriptसर्जरी के बाद नीरज शर्मा की शानदार वापसी, 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई | Javelin-thrower Neeraj Chopra qualify for 2020 Tokyo Olympic | Patrika News
अन्य खेल

सर्जरी के बाद नीरज शर्मा की शानदार वापसी, 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra ) ने साउथ अफ्रीका में एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की

Jan 29, 2020 / 12:00 pm

Kapil Tiwari

neeraj_chopra.jpeg

नई दिल्ली। भारत के एक और एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympic )के लिए क्वालीफाई कर लिया है। स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra ) ने जबरदस्त वापसी करते हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। कोहनी की चोट से उबरने के बाद नीरज ने साउथ अफ्रीका में एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की।

सर्जरी के बाद नीरज चोपड़ा का था पहला इवेंट

22 साल के भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के दौरान चौथे प्रयास में 85 मीटर की ओलंपिक योग्यता के अंक को पार कर शीर्ष पर रहे। आपको बता दें कि कोहनी की चोट की वजह से नीरज चोपड़ा को सर्जरी करवानी पड़ी थी, जिसके बाद उनका ये पहला इवेंट था। चोट के कारण ही नीरज चोपड़ा 2019 का पूरा सीजन किसी इवेंट में नहीं खेल पाए थे।

ओलंपिक क्वालीफाई के बाद नीरज की प्रतिक्रिया

अपनी खास जीत पर नीरज चोपड़ा ने कहा है, ‘मैं परिणाम के साथ खुश हूं क्योंकि मैं सीजन के लिए वॉर्म-अप होने के लिए प्रतियोगिता में गया था। जब मैंने पहले तीन थ्रो (सभी 80 मीटर से ऊपर) के साथ अच्छा किया, तो चौथे प्रयास में थोड़ा और जोर लगाने का फैसला किया।’

Hindi News / Sports / Other Sports / सर्जरी के बाद नीरज शर्मा की शानदार वापसी, 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

ट्रेंडिंग वीडियो