scriptअमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने तोड़ा महान उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड | America's Alison Felix broke the record of Usain Bolt | Patrika News
अन्य खेल

अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने तोड़ा महान उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बोल्ट ने जीते हैं कुल 11 गोल्ड

Sep 30, 2019 / 02:16 pm

Manoj Sharma Sports

allyson_felix_broke_the_usain_bolt_record.jpg

दोहा। अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने उसेन बोल्ट से विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सबसे सफल खिलाड़ी का दर्जा छीन लिया है।

फेलिक्स ने दोहा में चार गुणा 400 मीटर स्पर्धा में अपनी टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। इस स्वर्ण के साथ फेलिक्स के विश्व चैम्पियनशिप में कुल 12 स्वर्ण हो गए हैं जो कि बोल्ट से एक ज्यादा है।

अमेरिका ने रविवार को तीन मिनट 9.34 सेकेंड का समय निकालते हुए विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इससे पहले फेलिक्स स्वर्ण पदकों के मामले में बोल्ट के बराबर थीं।

यह भी पढ़ेंः इयान चैपल ने उठाया जलवायु परिवर्तन का मुद्दा और उससे खेल पर पड़ने वाले प्रभाव का मुद्दा

फेलिक्स के अब विश्व चैम्पियनशिप में पांच अलग-अलग स्पर्धाओं-200 मीटर, 400 मीटर, चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर में कुल 12 पदक हो गए हैं।

येे पढ़ना आपको रोचक लगेगाः वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिपः फाइनल में 7वें स्थान पर रही भारतीय टीम

Hindi News / Sports / Other Sports / अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने तोड़ा महान उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो