scriptआपकी बात, ट्रांसफार्मरों के रखरखाव के मामले में लापरवाही क्यों बरती जाती है? | What is your view? Why is negligence shown in the maintenance of transformers? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात, ट्रांसफार्मरों के रखरखाव के मामले में लापरवाही क्यों बरती जाती है?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं…..

जयपुरNov 11, 2024 / 07:26 pm

Gyan Chand Patni

transformer

प्रतीकात्मक तस्वीर


रखरखाव पर दिया जाए खास ध्यान
ट्रांसफार्मर बिजली आपूर्ति के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। इनकी उचित देखभाल न होने से बिजली गुल हो सकती है। नियमित निरीक्षण, समय पर मरम्मत और गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करके ट्रांसफार्मरों की उम्र बढ़ाई जा सकती है। कुशल कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी इस दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इन उपायों से न केवल बिजली आपूर्ति सुचारू रहेगी बल्कि आर्थिक नुकसान को भी कम कर सकते हैं।
-राजूराम प्रजापत, नागौर
 …………….
अनदेखी चिंताजनक
 कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर बहुत ही असुरक्षित तरीके से लगे हुए हैं। ट्रांसफार्मर लगाने में विद्युत विभाग की लापरवाही आमजन के लिए खतरनाक हो सकती है। असुरक्षित और लापरवाही से लगाए गए ट्रांसफार्मर से किसी की भी जान जा सकती है। आखिर प्रशासनिक अधिकारी विशेष रूप से इसका संज्ञान कब लेंगे? इस मामले में विभाग की अनदेखी चिंताजनक है। विद्युत कंपनियों यह सुनिश्चित करे कि सभी ट्रांसफार्मर सुरक्षित तरीके से लगे हुए हों। साथ ही हरेक ट्रांसफार्मर के आसपास एक बाड़ भी लगाई जाए, ताकि लोग बारिश के मौसम में वहां से गुजरते समय करंट लगने के खतरे से सुरक्षित रह सकें। बिजली के जर्जर तार बदलने के व्यापक कार्यक्रम के साथ-साथ ट्रांसफार्मर बदलने का भी कार्य सतत रूप से हो।
-डॉ. राजेन्द्र कुमावत, जयपुर
………………..
 कर्मचारियों में डर नहीं
 मिलीभगत के कारण बिजली कंपनियों के कर्मचारियों में डर नहीं रहता है। आए दिन ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। ट्रांसफार्मरों के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है।
 -लता अग्रवाल, चित्तौडग़ढ़
……………
प्रशिक्षित कर्मचारियों का अभाव
विद्युत वितरण कंपनियों में ज्यादातर स्टाफ संविदा आधार पर नियुक्त है। नियमित एवं प्रशिक्षित कर्मचारियों का भी अभाव है। बिजली कंपनियों के पास पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध नहीं हैं। यही कारण है कि ट्रांसफार्मरों की नियमित रूप से तकनीकी जांच और मॉनिटरिंग नहीं हो पाती है। इससे हादसों का डर बना रहता है।
 -ललित महालकरी, इंदौर
………………
गलत जगह लगे हैं ट्रांसफार्मर
 विद्युत विभाग के अनेक ट्रांसफार्मर ऐसी जगहों पर लगे होते हैं, जहां विद्युतकर्मियों को भी पहुंचना आसान नहीं होता है। ऐसी स्थिति में इन ट्रांसफार्मरों का रखरखाव ठीक तरह से नहीं हो पाता है। पर्याप्त विद्युतकर्मियों की संख्या न होने की वजह से भी इस कार्य में बाधा आती है।
-नरेश कानूनगो, देवास, म.प्र
. ………………
 कुशल तकनीशियनों का अभाव
 विशेषज्ञों की कमी के कारण सही समय पर निरीक्षण और रखरखाव नहीं होता है। कई बार सरकार या संगठन का बजट सीमित होता है और इसमें ट्रांसफार्मरों के रखरखाव के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं होती है। ट्रांसफार्मर के रखरखाव के लिए कुशल कर्मचारियों की भर्ती और जागरूकता अभियान आवश्यक है।
-मुकेश भटनागर, भिलाई, छत्तीसगढ़
……………….
 प्रशिक्षित कर्मचारियों का अभाव
ट्रांसफार्मर की देखभाल और रखरखाव के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी रखने वाले कर्मचारी पर्याप्त संख्या में नहीं हैं। इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, लेकिन कंपनियां प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं चलातीं। इसके कारण ट्रांसफार्मरों का रखरखाव सही ढंग से नहीं हो पाता।
-राजेन्द्र गौड़, जोधपुर

Hindi News / Prime / Opinion / आपकी बात, ट्रांसफार्मरों के रखरखाव के मामले में लापरवाही क्यों बरती जाती है?

ट्रेंडिंग वीडियो