scriptआपकी बात, युवा वर्ग में नशे की लत क्यों बढ़ती जा रही है? | What is your opinion, why is drug addiction increasing among the youth? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात, युवा वर्ग में नशे की लत क्यों बढ़ती जा रही है?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं

जयपुरNov 07, 2024 / 05:54 pm

Gyan Chand Patni

Liquor ban

…..

 नासमझी में लगती है नशे की लत
युवाओं में नशे की लत नासमझी व नादानी में शुरू होती है। नशीले पदार्थों की आसान पहुंच व उपलब्धता बड़ी समस्या है।  
-चूना राम बेनीवाल, बायतु, बालोतरा
………
युवाओं को किया जाए जागरूक
युवा वर्ग में नशे की लत की बढ़ती समस्या गंभीर होती जा रही है। यह समस्या न केवल युवाओं के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए खतरनाक है, बल्कि समाज और देश के विकास के लिए भी चुनौतीपूर्ण है।  युवाओं को नशे के खतरों के बारे में जागरूक करने के साथ उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढऩे में मदद करनी चाहिए।   -कृष्णा राणा, राजाखेड़ा, धौलपुर
  ………………..
  सम्मिलित प्रयास जरूरी
  युवाओं में नशे की लत एक जटिल समस्या है, जिसके लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। सरकार, परिवार और समुदाय सभी को मिलकर इस समस्या से निपटने के लिए काम करना होगा। युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों में शामिल करना, उन्हें सही मार्गदर्शन देना और उन्हें नशे के खतरों के बारे में जागरूक करना बहुत जरूरी है। -राजूराम प्रजापत माडपुरा, नागौर  
…………….

नशा बना फैशन  
आज का युवा नशे को फैशन मानता है। इसका कारण फिल्मों में बढ़ता नशे का प्रचार है। आत्मानुशासन, योग, व्यायाम व नियमित जीवनशैली से दूर होने के कारण युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है।
-दिवाकर गहलोत, बीकानेर
……………..  

अवसाद है प्रमुख कारण  
लक्ष्य पाने में विफलता युवाओं में अवसाद की भावना पैदा करती है। इसके चलते युवा वर्ग में नशे की लत बढ़ती जा रही है ।
– वसंत बापट, भोपाल

…………….

नशे को प्रोत्साहन
प्रभावशाली हस्तियों द्वारा नशे को प्रोत्साहन देने से युवाओं में नशे की तरफ आकर्षण बढ़ता है। इसके अलावा  कुसंगति, आर्थिक समस्याएं और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के  के कारण भी  युवा वर्ग में नशे की लत बढ़ रही है।  
आर्यन वीर, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर
 ………………

तनाव भी है कारण  
युवा वर्ग में नशे की लत बढऩे की मुख्य वजह डिप्रेशन है। करियर को लेकर दबाव व तनाव से युवा नशे की तरफ बढ़ता है।  नशा करना फैशन बनता जा रहा है। इसलिए माता-पिता को बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए।
-शिवजी लाल मीना, जयपुर 

Hindi News / Prime / Opinion / आपकी बात, युवा वर्ग में नशे की लत क्यों बढ़ती जा रही है?

ट्रेंडिंग वीडियो