scriptKia की गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाई कीमत | Kia Seltos, Sonet and Carnival price hike by up to Rs. 54,000 | Patrika News

Kia की गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाई कीमत

Kia Hikes Price: किआ ने 2022 की शुरुआत से ही भारत में अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी है। ऐसे में अगर आप किआ की नई कार खरीदने की सोच रहे है, तो यह आपके लिए पहले से ज़्यादा महंगा होगा।

Jan 08, 2022 / 11:26 am

Tanay Mishra

kia_cars.jpg

Kia Cars hike price

2022 की शुरुआत से पहले ही कई कार निर्माता कंपनियों ने भारत में कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। हालांकि दिसंबर 2021 यानि की पिछले साल के आखिरी महीने में लगभग सभी कार कंपनियों ने नई कार खरीदने पर बम्पर डिस्काउंट भी ऑफर किए। लेकिन 1 जनवरी 2022 से कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी हैं। इन्हीं में साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) भी शामिल है। किआ की इस समय भारतीय मार्केट में 3 गाड़ियां सेल्टोस (Seltos), सॉनेट (Sonet) और कार्निवल (Carnival) उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत अब बढ़ चुकी है। ऐसे में इन्हें खरीदना अब आपकी जेब पर ज़्यादा भारी पड़ने वाला है।


पिछले महीने कंपनी ने अपनी नई 7-सीटर एसयूवी कार कैरेंस (Carens) भी भारत में लॉन्च कर दी है। हालांकि यह नई कार अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं है।

आइए नज़र डालते है किआ की किस कार की कीमत कितनी बढ़ी है।

Kia Carnival

kia-carnival-mpv.jpg


Kia की इस प्रीमियम 7-सीटर MPV कार कार्निवल की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 24.95 लाख रुपये से 33.99 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 25.49 लाख रुपये से 34.49 लाख रुपये तक हो गई है।

यह भी पढ़ें – Toyota के भारत में जल्द लॉन्च होने वाले इस शानदार पिक-अप ट्रक की बुकिंग हुई शुरू, चुकानी होगी इतनी कीमत

Kia Seltos (Petrol)

kia_seltos_petrol.jpg


Kia की एसयूवी कार सेल्टोस के पेट्रोल वैरिएंट की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 9.95 लाख रुपये से 17.79 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 9.95 लाख रुपये से 17.85 लाख रुपये तक हो गई है।

Kia Seltos (Diesel)

kia_seltos_diesel.jpg


Kia की एसयूवी कार सेल्टोस के डीजल वैरिएंट की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 10.65 लाख रुपये से 18.10 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 10.75 लाख रुपये से 18.19 लाख रुपये तक हो गई है।

Kia Sonet (Petrol)

kia_sonet.jpg


Kia की एसयूवी कार सॉनेट के पेट्रोल वैरिएंट की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 6.89 लाख रुपये से 8.75 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 6.95 लाख रुपये से 12.99 लाख रुपये तक हो गई है।

Kia Sonet (Diesel)

kia_sonet_diesel.jpg


Kia की एसयूवी कार सॉनेट के डीजल वैरिएंट की 31 दिसंबर 2021 तक प्राइस रेंज 8.55 लाख रुपये से 13.45 लाख रुपये तक थी। यह प्राइस रेंज 1 जनवरी 2022 से बढ़कर 8.65 लाख रुपये से 13.69 लाख रुपये तक हो गई है।

यह भी पढ़ें – Amazon और Stellantis ने मिलाया हाथ, डेवलप करेंगे लेटेस्ट कार डैशबोर्ड्स

Hindi News / Kia की गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाई कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो