scriptBihar News: बिहार विधानमंडल में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक स्थगित | Bihar News: Meeting adjourned after paying tribute to the deceased leaders in Bihar Legislature | Patrika News

Bihar News: बिहार विधानमंडल में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक स्थगित

Bihar News: बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को विधानसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों सदनों की बैठक स्थगित कर दी गई।

पटनाNov 25, 2024 / 05:57 pm

Pulakit

Bihar News: बिहार विधानसभा फाइल फोटो

Bihar News: बिहार विधानसभा फाइल फोटो

Bihar News: पटना. बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को विधानसभा में तीन नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों सदनों की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में सभाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सभा के तीन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। सबसे पहले रामगढ़ से निर्वाचित अशोक सिंह और उसके बाद इमामगंज (सु) से निर्वाचित दीपा कुमारी और बेलागंज से मनोरमा देवी ने शपथ ग्रहण किया है। सभाध्यक्ष ने सदन को अवगत कराया कि तरारी से निर्वाचित विशाल प्रशांत कल शपथ ग्रहण करेंगे।नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद सभा अध्यक्ष ने अध्यासी सदस्यों के मनोनयन और कार्यमंत्रणा समिति के गठन की घोषणा की। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण का उपस्थापन किया।

Bihar News: वर्तमान सत्र में कुल पांच बैठकें निर्धारित

Bihar News: इससे पहले सभाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने अपने प्रारंभिक संबोधन में सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान सत्र में कुल पांच बैठकें निर्धारित है। इसमें प्रश्न काल और लोक महत्व की सूचनाओं के साथ वित्तीय वर्ष 2024-2025 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का व्यवस्थापन होगा। इसके साथ ही इस सत्र में राजकीय विधेयक लिए जाएंगे और गैर सरकारी संकल्प की सूचनाएं भी निपटाई जाएगी। यादव ने कहा कि संसदीय प्रणाली लोकतंत्र के प्रभावी संरक्षण के लिए अनिवार्य है, क्योंकि शक्ति के विकेंद्रीकरण, जनता की भागीदारी और सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करती है। इसमें विधायकों की भूमिका एक सेतु की तरह होती है, जो जनता और सरकार के बीच संवाद स्थापित करती है। सदन में विचार विमर्श का मुद्दा लोकतंत्र की बुनियादी संरचना और उसके सुचारू संचालन में निहित है। ये महज एक प्रक्रिया नहीं बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल तत्व है। यह समाज को न्याय, समानता और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने का आधार प्रदान करती है। ऐसे में सदन में विचार-विमर्श को प्रभावी और समावेशी बनाना ये हम सभी प्रतिनिधियों का कर्तव्य है।

Bihar News: संविधान सिर्फ दस्तावेज नहीं, विविधता-एकता का प्रतीक

Bihar News: सभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम लोगों ने एक मजबूत संसदीय प्रणाली विकसित की है। भारत में विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच एक संतुलन स्थापित है। यह संतुलन स्थापित हुआ है हमारे संविधान से। मुझे ये बताते हुए हर्ष हो रहा है कि कल ही संविधान दिवस है। आप अवगत होंगे 26 नवंबर 1949 को देश ने अपने संविधान को अपनाया था। हमारा संविधान न केवल एक दस्तावेज है, बल्कि हमारे देश की विविधता, एकता और लोकतांत्रिक आदर्शों का प्रतीक भी है। एक तरफ यह हमारे अधिकारों की रक्षा करता है, दूसरी तरफ हमे अपने कर्तव्यों का बोध भी करता है। हमें संविधान के मूलभूत आदर्शों को और अधिक समावेशी बनाने के लिए सतत् प्रयासरत रहने की आवश्यकता है।

Bihar News: 16 मिनट चली विधान परिषद की कार्यवाही

Bihar News: यादव ने कहा कि मैंने यह महसूस किया है कि सदन में वाद विवाद का स्तर कभी-कभी व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप में सिमट जाता है। इससे बचने की जरूरत है। कुछ हद तक तो इसे प्रक्रिया नियमों की बजाय आत्मसंयम से भी नियंत्रित किया जा सकता है। आप इसका ख्याल रखेंगे तो सदन में वाद विवाद का स्तर भी बढ़ेगा और इससे आम जन के अधिक से अधिक हितों का हल भी साधा जा सकेगा। आप सभी से अनुरोध है कि इस सत्र में सदन के समय का प्रभावी ढ़ंग से उपयोग करे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सत्र संचालन में आप सभी का पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा। सदन में पूर्व विधायक खालिद अंसारी, ब्रजकिशोर सिंह, जयप्रकाश मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद यादव, श्रीनारायण यादव, सतनु भगत, मुंशी चौधरी और छत्रु राम महतो को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा की बैठक मंगलवार 11:00 बजे पूर्वाह्न तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, विधान परिषद की कार्यवाही भी महज 16 मिनट चली। वित्तीय 2024-2025 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण के उपस्थापन और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद परिषद की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Hindi News / Bihar News: बिहार विधानमंडल में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक स्थगित

ट्रेंडिंग वीडियो