scriptBihar News: 2005 के पहले शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था : नीतीश | Before 2005, no one would come out of the house in the evening: Nitish | Patrika News

Bihar News: 2005 के पहले शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था : नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इलाज की समुचित व्यवस्था की। सड़कों का जाल बिछाया.

गयाNov 10, 2024 / 06:52 pm

Pulakit

Bihar news

Bihar newsः गया में जनसभा को संबोधित करते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

Bihar News: गया. बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज कहा कि 2005 के पहले शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था, जो लोग शासन में थे उन लोगों ने कोई काम नहीं किया। मुख्यमंत्री कुमार आज गया जिले के बेलागंज पड़ाव पर मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री का स्वागत लोगों ने फूल-माला पहनाकर किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में हम लोग सरकार में आए थे, उसके पहले क्या स्थिति थी ? आपको पता है। वर्ष 2005 में शाम के बाद घर से कोई बाहर नहीं निकलता था, जो लोग शासन में थे, उन लोगों ने कोई काम नहीं किया, सिर्फ वोट लेने का काम किया. जब हमलोगों को मौका मिला तो, हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए सर्वांगीण काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा स्कूलों में बच्चे नहीं जाते थे, आज स्कूलों में बच्चे जाते हैं, उन्हें छात्रवृत्ति मिलती है, शिक्षक पढ़ाते हैं।

Bihar News: सड़कों का जाल बिछाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इलाज की समुचित व्यवस्था की। सड़कों का जाल बिछाया. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया। पहले जो लोग सरकार में थे, वे हिंदू मुस्लिम को लड़वाने का काम करते थे, लेकिन हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी की। सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया। कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी मनोरमा देवी को जीताने के लिए जनता से आह्वान किया। इस मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, शीला मंडल, महेश्वर हजारी, जमा खान, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सांसद लवली आनंद, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक चेतन आनंद, वरिष्ठ नेता चंदन कुमार सिंह सहित जदयू के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Bihar News: जीविका दीदियों ने मांग पत्र सौंपा

bihar news: सीएम नीतीश कुमार जब सभा को संबोधित कर रहे थे, तब जीविका दीदियों ने वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी किये हैं हमलोग ही किये हैं. जो भी मांगें आपकी हैं उसे भी हमलोग ही पूरा करेंगे. इसी बीच जीविका दीदियों ने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा. इसके अलावा उन्होंने सरकार की तमाम उपलब्धियां को भी जनता के समक्ष रखा. सीएम ने जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को जीताने के लिए जनता से आह्वान किया. सीएम ने आगे कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितना काम किया याद कीजिएगा भूलिएगा नहीं. बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की बहाली की गई. पोशाक योजना, नौवीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए साइकिल योजना दी. यह सब भूलिएगा नहीं. पहले पीएचसी में 1 महीना में 39 मरीज जाते थे. अब 11 हजार हर महीना इलाज कराने जाते हैं. गलती से उन लोगों को हमलोग ले लिए थे. बाद में फिर हम हट गए. 2 बार हट गए हैं अब कभी नहीं जाएंगे. अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. उन लोगों कोई काम किया है क्या?

Hindi News / Bihar News: 2005 के पहले शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था : नीतीश

ट्रेंडिंग वीडियो