बसपा ने सपा का छोड़ा साथ अब रालोद ने गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात
तेज आंधी के साथ इन जिलों में बारिश के आसार
भारतीय कृषि अनुसंधान प्रणाली केंद्र के प्रधान डॉ एन. सुभाष ने बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसलिए अभी आंधी और बारिश के आसार बने रहेंगे। मंगलवार और बुधवार को मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जनपदों, दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश हो सकती है और तापमान में स्थिरता आएगी। इसके साथ ही लोगों को राहत मिलेगी।
इन जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश, इतना रह सकता है तापमान
वेस्ट यूपी के नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और बिजनौर समेत दिल्ली व अन्य राज्यों में भी मंगलवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश के आसार है। अभी मंगलवार में नोएडा का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 33 दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार जम्मू कश्मीर की तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार शाम से मौसम के करवट लेने की संभावना है। बदलाव का यह दौर दो दिन तक बना रहेगा। इस दौरान बादल छाए रहने के साथ 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और बारिश होने के आसार हैं।