scriptWeather Alert: मुंबई के बाद यूपी के इन शहरों में बारिश का अलर्ट | Weather Alert heavy rain alert in west Up Citiesthunder storm and ligh | Patrika News
नोएडा

Weather Alert: मुंबई के बाद यूपी के इन शहरों में बारिश का अलर्ट

पश्चिमी यूपी के कई शहरों में मौसम विभाग का अलर्ट
अगले 2-3 घंटे में भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना
आने वाले दिनों में तापमान में आएगी गिरावट

नोएडाJul 03, 2019 / 12:46 pm

Ashutosh Pathak

rain

Weather Alert: मुंबई के बाद यूपी के इन शहरों में बारिश का अलर्ट

नोएडा। मुबंई ( mumbai ) समेत देश के कई हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है, इसके अलावा यूपी के भी कई जिलों में बारिश ने अपनी दस्तक दे दी है। लेकिन पश्चिमी यूपी के कई शहर अभी भी गर्मी से उबल रहा है। लेकिन मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के कई इलाकों में अगले कुछ घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक नरौरा, अमरोहा, बिजनौर, नजीबाबाद, हस्तिनापुर, खैर और आसपास के क्षेत्रों में मौमस करवट ले सकता है। जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को भी राहत मिलेगी।
rain
आपको बता दें कि पूर्वी यूपी समेत राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है। आसमान में छाए काले-काले बादल रुक रुककर बरस रहे हैं। लेकिन दिल्ली एनसीआर और वेस्ट यूपी के कई जिलों में अभी तक मानसून नहीं पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक गुरुवार तक मानसून की रफ्तार बढ़ सकती है और बादलों की आवाजाही से कुछ स्थानों पर फुहार पड़ सकती हैं।
गौरतलब हो कि नोएडा में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने का अनुमान है। जबकि न्यूनतम 31 डिग्री है। वहीं एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 के करिब दर्ज किया गया था। वहीं आज सुबह से ही कई इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। जिससे लोगों को थोड़ी राहत है।

Hindi News / Noida / Weather Alert: मुंबई के बाद यूपी के इन शहरों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो