बीती रात से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश भी हुई। पश्चिमी उत्तर प्रेदश के कई जिलों में आज आसमान में काले बादल देखने को मिले, तो वहीं कई जिलों में आज धूप काफी कमजोर और पतली रही। जिससे संभावना जताई जा रही है की आने वाले दिनों में यहां भी हल्की बारीश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम व पश्चिम विक्षोभ से कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाक के मुताबिक ***** बार मॉनसून सीजन में अब तक 341.1 एमएम बारिश हुई है। यह सामान्य 438.9 एमएम बारिश से 22% कम है। वहीं, कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अब अगर तेज बारिश हुई तो धान की अगेती फसलों को नुकसान हो सकता है।
आपको बता दें कि इस बार भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान के मुताबिक कम बारिश हुई। जिसने किसानों के चिंता में डाल दिया। लेकिन अब किसानों ने अपने संसधानों से धान की रोपाई-बुआई कर ली है। ऐसे में इस वक्त की बारिश फसलों के लिए नुसकसानदायक हो सकती है।