40 मिनट के लिए बीच में ही रुक गर्इ ट्रेन, वजह पता चलते ही खुश हुए लोग
अचानक ही बस रोककर चढ़ गर्इ थी फ्लाइंग आैर पकड़ा परिचालक
नोएडा रोडवेज डिपो सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि स्थाई बस कंडक्टर संदीप कुमार को करीब डेढ़ माह से चेक किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मेरठ मार्ग पर बस चलने के दौरान स्पेशल फ्लाइंग टीम ने चेकिंग की। इस दौरान बस में 20 यात्री बिना टिकट के बैठे दिखार्इ मिले। जब फ्लाइंग टीम ने इनसे टिकट मांगा तो उनके पास टिकट नहीं मिला। वहीं कंडक्टर ने बताया था कि वह सभी यात्री रोडवेज के कर्मचारी है। इसके बाद कंडक्टर संदीप कुमार के ऊपर जांच के आदेश दिए गए थे। इसकी जांच सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रेटर नोएडा को सौंपी गर्इ थी। उन्होंने मंगलवार को इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी। जिसके बाद कंडक्टर संदीप को बर्खास्त कर दिया गया।
लोगों ने उतारी बेल्ट तो युवक पेंट में हाथ डालकर करने लगा यह काम
रोडवेज बस चालक को भी किया गया बर्खास्त
वहीं एक अलग मामले में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने अनुशासनहीनता में बड़ी कार्रवाई की है। इसमें दो कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इसमें स्थार्इ परिचालक संदीप के अलावा एक कर्मचारी बस चालक नरेंद्र भी शामिल है। अधिकारियों के अनुसार चालक नरेंद्र अस्थार्इ कर्मचारी है। उसे भी अनुशासनहीता में पकड़े जाने आैर जांच के बाद बर्खास्त किया गया है।