scriptपश्चिमी यूपी और एनसीआर में बढ़ी ठंड, कई शहरों का एक्यूआई खतरे की श्रेणी में शामिल | Up weather update today 11 december 2021 know noida-ncr temperature | Patrika News
नोएडा

पश्चिमी यूपी और एनसीआर में बढ़ी ठंड, कई शहरों का एक्यूआई खतरे की श्रेणी में शामिल

पश्चिमी यूपी के कई शहरों में आए दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, दिसंबर की शुरुआत के साथ ही यहां ठंड महसूस होने लगी थी।

नोएडाDec 11, 2021 / 12:46 pm

Nitish Pandey

air_pollution_.jpg
नोएडा. देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख बदला हुआ नजर आ रहा है। पश्चिमी यूपी के कई शहरों में आए दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, दिसंबर की शुरुआत के साथ ही यहां ठंड महसूस होने लगी थी। इसके अलावा, महीने की शुरुआत में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की साथ ही बारिश होने से भी ठंड बढ़ गई थी।
यह भी पढ़ें

LPG Booking Offer: एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये का फायदा, मिला रहा है कई और लाभ

मौसम का रुख बदला

यूपी के उत्तर-पूर्वी इलाकों में भी इसका खासा असर देखा गया। शनिवार को भी मौसम का अंदाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। नोएडा-एनसीआर समेत में पश्चिमी यूपी में ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में प्रदूषण लेवल ज्यों का त्यों बना हुआ है। आज भी यहां के कई शहर खतरे की श्रेणी में शामिल हैं।
यह दर्ज किया गया मैक्सिमम तापमान

यूपी के आगरा में शनिवार को मैक्सिमम तापमान 23.7, अलीगढ़ 22.6, बरेली 23.0, बिजनौर 26.0, इटावा 21.6, झांसी 25.2, कानपुर 23.6, मेरठ 24.7, मुजफ्फरनगर 23.4, सहारनपुर 25.8, नोएडा 21 और गाजियाबाद का टेंपरेचर भी 21 दर्ज किया गया।
यह रह था शुक्रवार का टेंपरेचर

यूपी के आगरा में शुक्रवार को मैक्सिमम तापमान 24.8 और मिनिमम 10.3, अलीगढ़ मैक्सिमम 23.2 मिनिमम 11.2, बरेली मैक्सिमम 23.4 मिनिमम 8.4, बिजनौर मैक्सिमम 26.2 मिनिमम 10.5, इटावा मैक्सिमम 21.0 मिनिमम 10.8, हमीरपुर मैक्सिमम 21.2 मिनिमम 10.2, हरदोई मैक्सिमम 24.5 मिनिमम 10.2, झांसी मैक्सिमम 25.5 मिनिमम 9.1, कानपुर बर्रा मैक्सिमम 25.0 मिनिमम 15.5, लखीमपुर खीरी मैक्सिमम 25.0 मिनिमम 15.5, मेरठ मैक्सिमम 23.8 मिनिमम 8.8, मजफ्फरनगर मैक्सिमम 24.4 मिनिमम 7.4 इसके अलावा गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, कासगंज और बुलंदशहर का तापमान नॉर्मल था।
यह दर्ज किया गया एयर क्वालिटि इंडेक्स

यूपी के आगरा का एयर क्वालिटि इंडेक्स (AQI) 123, अलीगढ़ का 123, बरेली, 292, बदायूं 241, बुलंदशहर 156, इटावा 163, फिरोजाबाद 121, गाजियाबाज 263, हापुड 310, हाथरस 120, झांसी 219, कैराना 213, कानपुर 213, मथुरा 117, मेरठ 279, मुरादाबाद 298, मुजफ्फरनगर 283, नोएडा 250, पीलीभीत 277, रामपुर 298, संभल 298, सहारनपुर 270 और वृंदावन का एयर क्वालिटि इंडेक्स (AQI)118 दर्ज किया गया।

Hindi News / Noida / पश्चिमी यूपी और एनसीआर में बढ़ी ठंड, कई शहरों का एक्यूआई खतरे की श्रेणी में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो