मौसम का रुख बदला यूपी के उत्तर-पूर्वी इलाकों में भी इसका खासा असर देखा गया। शनिवार को भी मौसम का अंदाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। नोएडा-एनसीआर समेत में पश्चिमी यूपी में ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में प्रदूषण लेवल ज्यों का त्यों बना हुआ है। आज भी यहां के कई शहर खतरे की श्रेणी में शामिल हैं।
यह दर्ज किया गया मैक्सिमम तापमान यूपी के आगरा में शनिवार को मैक्सिमम तापमान 23.7, अलीगढ़ 22.6, बरेली 23.0, बिजनौर 26.0, इटावा 21.6, झांसी 25.2, कानपुर 23.6, मेरठ 24.7, मुजफ्फरनगर 23.4, सहारनपुर 25.8, नोएडा 21 और गाजियाबाद का टेंपरेचर भी 21 दर्ज किया गया।
यह रह था शुक्रवार का टेंपरेचर यूपी के आगरा में शुक्रवार को मैक्सिमम तापमान 24.8 और मिनिमम 10.3, अलीगढ़ मैक्सिमम 23.2 मिनिमम 11.2, बरेली मैक्सिमम 23.4 मिनिमम 8.4, बिजनौर मैक्सिमम 26.2 मिनिमम 10.5, इटावा मैक्सिमम 21.0 मिनिमम 10.8, हमीरपुर मैक्सिमम 21.2 मिनिमम 10.2, हरदोई मैक्सिमम 24.5 मिनिमम 10.2, झांसी मैक्सिमम 25.5 मिनिमम 9.1, कानपुर बर्रा मैक्सिमम 25.0 मिनिमम 15.5, लखीमपुर खीरी मैक्सिमम 25.0 मिनिमम 15.5, मेरठ मैक्सिमम 23.8 मिनिमम 8.8, मजफ्फरनगर मैक्सिमम 24.4 मिनिमम 7.4 इसके अलावा गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, कासगंज और बुलंदशहर का तापमान नॉर्मल था।
यह दर्ज किया गया एयर क्वालिटि इंडेक्स यूपी के आगरा का एयर क्वालिटि इंडेक्स (AQI) 123, अलीगढ़ का 123, बरेली, 292, बदायूं 241, बुलंदशहर 156, इटावा 163, फिरोजाबाद 121, गाजियाबाज 263, हापुड 310, हाथरस 120, झांसी 219, कैराना 213, कानपुर 213, मथुरा 117, मेरठ 279, मुरादाबाद 298, मुजफ्फरनगर 283, नोएडा 250, पीलीभीत 277, रामपुर 298, संभल 298, सहारनपुर 270 और वृंदावन का एयर क्वालिटि इंडेक्स (AQI)118 दर्ज किया गया।