मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एन सुभाष ने बताया कि 19 नवंबर के बाद से शीत लहर (Cold Waves) का दौर शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शीत लहर का असर शुरू होने से तापमान में और तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। तापमान की बात की जाए तो पिछले 4 दिन के भीतर दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। मेरठ सहित एनसीआर और वेस्ट के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। गत रविवार को सबसे सर्द रात रही थी। हालांकि अभी नवंबर के दो सप्ताह पूरे बचे हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी महीने में ठंड (Cold) और रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
यह भी पढ़ें-
Weather Forecast: पांच साल में नवंबर का तापमान इस बार औसत से तीन डिग्री कम, गलन ने दी दस्तक कम होगा प्रदूषण का स्तर एनसीआर के अधिकांश जिले वायु प्रदूषण की चपेट में हैं। गाजियाबाद, नोएडा में प्रदूषण का स्तर दिल्ली से भी ज्यादा चल रहा है। मेरठ के अलावा बुलंदशहर, बागपत में भी हवा जहरीली होती जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में प्रदूषण से कुछ राहत की संभावना भी है।