आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आगामी तीन दिन के अंदर तापमान में खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि बारिश के कारण एक सप्ताह तक दिन का पारा गिरेगा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के साथ आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। कुछ स्थानों पर बारिश भी होगी।
यह भी पढ़ें –
बूंदाबांदी के बीच तापमान में आएगी कमी, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है। इस दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। इस दौरान प्रदेश का तापमान अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –
पीएम मोदी आज ग्रेटर नोएडा में, इतनी देर बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे, रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें घर से इस बार रूठा रहा मानसून बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश से मानसून रूठा रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बहुत कम बारिश दर्ज की गई है। जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बन गए हैं।