यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षाओं में पास कराने कराने के एवज में अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूलने वाले एक गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर टीम ने जाल फैलाया और गुरुवार को उसमें गिरोह का सरगना बागपत के छपरौली का रहने वाला संजीव अपने गिरोह के साथ फंस गया। उन्होंने बताया कि संजीव डिवाइसेज, थम्ब इम्प्रेशन और पेपर सॉल्व करने में मदद करने वालों की व्यवस्था करता है। वह अपने साथी साल्वर्स के साथ मिलकर सभी तरह की परीक्षाओं में पास कराने की एवज में 5 से लेकर 10 लाख तक की रकम वसूलता था।
मामले को लेकर डिप्टी एसपी ने बताया कि विकास आर्य के स्थान पर परीक्षा दे रहे शामली निवासी अमित नेहरा, शामली निवासी साल्वर राहुल, सुनीता नाम की अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रही एक साल्वर, डिवाइस की व्यवस्था करने वाला बागपत के छपरौली निवासी गौरव और अमित वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 06 इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन डिवाइस, 09 इयर पीस, 09 फेविकोल के थम्ब इम्प्रेशन, 18 एडमिट काड्र्स व 18 अन्य डॉक्युमेंट्स, 18 आधार कार्ड और 19 पेपर और कार्ड बोर्ड के बनाए हुए फिंगर प्रिंट बरामद हुए हैं।
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.