गौरतलब है कि डॉ. महेश शर्मा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर सीट से सपा के नरेंद्र भाटी को 2,80,212 मतों से हराया था। वहीं, इस चुनाव में बसपा के सतीश कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। बताया जाता है कि भाजपा के आंतिरक सर्वेक्षण में यहां के ग्रामीण इलाकों में डॉ. शर्मा के खिलाफ गुस्से की वजह से पार्टी डॉ. शर्मा को अलवर सीट से चुनाव लड़वाने तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि डॉ. शर्मा का जन्म अलवर के मनेठी गांव में हुआ था। यानी यह उनका पैतृक इलाका है।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में कांग्रेस के टिकट के लिए शुरू हुई मारा-मारी, हाईकमान के पास पहुंचे 16 आवेदन
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व और स्थानीय आरएसएस इकाइयों की ओर से कराए गए सर्वे में पाया गया है कि गौतम बुद्ध नगर की ग्रामीण आबादी में पार्टी के प्रति लोगों में काफी गुस्सा। गौरतलब है कि यहां की कुल आबादी का 40 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण है। संसदीय क्षेत्र में नोएडा और गट्रर नोएडा जैसे शहर हैं। वहीं, ग्रामीण इलाके में खुर्जा, सिंकदराबाद और जेवर विधानसभा क्षेत्र आते हैं।