ज्ञात हो कि बसपा प्रमुख मायावती ने तीन हफ्ते पहले ही एनडीए राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था। बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उन्होंने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में समर्थन का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि यह निर्णय भाजपा या एनडीए के समर्थन में नहीं, बल्कि पार्टी और आंदोलन को ध्यान में रख लिया गया है। क्योंकि बसपा हमेशा कमजोर, गरीब और उपेक्षित वर्ग के पक्ष में निर्णय लेती रही है।
यह भी पढ़ें –
President Election 2022: सीएम योगी, सुरेश खन्ना ने किया मतदान अंतरात्मा से वोट देने की अपील राष्ट्रपति चुनाव के बीच आज बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि बसपा ने दलगत राजनीति से ऊपर और पार्टी और आंदोलन की सोच के तहत आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को सबसे पहले समर्थन दिया था। उन्होंने कमजोर वर्गों के अन्य लोगों से भी आज अपनी अंतरात्मा के तहत वोट देने की अपील की है।
यह भी पढ़ें –
ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिली शिवलिंगनुमा आकृति की पूजा को सुप्रीम कोर्ट में याचिका जारी है मतदान बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए सुबह से ही मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी वोट डाल चुके हैं। फिलहाल वोटिंग जारी है, जो शाम तक चलेगी।