निर्देशक हेमराज वर्मा ने बताया कि हमने सबसे पहले लखनऊ की खूबसूरत लोकेशन पर प्राकृतिक की सुंदरता को अंदर समेटे वाला एक ऐसा यूनिक और रोमेंटिक दृश्य शूट किया है, जो दर्शकों को एक अलग दुनिया का अनुभव कराएगा। हम लखनऊ की कई और रमणीय स्थलों पर कुछ खास गाने को भी शूट करेंगे। एक दीवाना बारह हसीना के निर्माता सुरेंद्र सिंह व सुरेश राठौर है। प्रेम सिंह ने मीडिया बंधुओं से फ़िल्म के बारे में बताया कि हम लोगों की कोशिश है। एक फूल कॉमेडी फ़िल्म दर्शकों के बीच लाई जाए, जिसमें एंटरटेनमेंट का पूरा डोज हो और उसमें अश्लीलता का दूर-दूर तक नमो निशान न हो ।
फ़िल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि “मेरा जबरदस्त किरादर है जो कि मुझे दिल तक छू गया है एक आम मेहनत कश आदमी को परदे पर उतारना मेरे लिए भी एक चुनौती सी है। तथा इस फ़िल्म में ओमी व अजय विश्वकर्मा का सुकुन भरा संगीत आपको सुनने को मिलेगा। डीओपी ओम मिश्रा है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार प्रेम सिंह अनामिका तिवारी , संजय पाण्डेय, सामर्थ चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव, साहब लाल धारी, देवेन्द्र कुमार , संजना सिल्क, सपना सिंह, प्रज्ञा तिवारी, रागनी , परी तथा अन्य कलाकार नजर आयेंगे।