प्रदीप मेहरा की मदद के लिए यूपी सरकार (UP Government) ने हाथ बढ़ाया है तो उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) भी आगे आई है। प्रदीप ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushakar Singh Dhami) ने फोन कर उनकी मां के इलाज का आश्वासन दिया है। वहीं रिटायर्ड आर्मी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने उसको आर्मी में जाने के लिए मदद करने का आश्वासन दिया है। गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने भी प्रदीप मुलाकात की है। प्रदीप मेहरा से मुलाकात के बाद सुहास एलवाई ने कहा कि प्रदीप हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं, मैं भी प्रदीप का फैन हो गया हूं। मैंने उनसे बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मां के स्वास्थ्य के इलाज के लिए उन्हें मदद मुहैया कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें-
योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की ताजपोशी के साक्षी बनेंगे काशी के संत-विद्वतजन, भेंट करेंगे खास तोहफा डीएम सुहास एलवाई बोले- प्रदीप को सर्वोत्तम सुविधाएं देंगे डीएम ने कहा कि हमने उनके इलाज के लिए नोएडा मेडिकल कॉलेज से भी बात की है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि प्रदीप अपनी मां का इलाज कहां जारी रखना चाहता है। डीएम ने प्रदीप को अपने करियर के लिए भी ऑप्शन दिए। डीएम ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे सर्वोत्तम सुविधाएं प्राप्त हों।
फ्री एडमिशन के लिए कई कॉलेज से आ रहे फोन प्रदीप मेहरा का कहना है कि उसने 12वीं पास की है और अभी उसने ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं लिया है। हालांकि वह आर्मी में जाना चाहता है, जिसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहा है। प्रदीप ने डीएम को बताया कि बहुत सारे इंस्टीट्यूट और कॉलेज वीडियो वायरल होने के बाद उससे संपर्क कर रहे हैं और उसे अपने यहां फ्री में एडमिशन देने के लिए तैयार हैं। इस पर डीएम ने कहा कि वह प्रदीप को बताएंगे कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए। डीएम ने प्रदीप की करियर काउंसलिंग करवाने के बात भी कही है।
यह भी पढ़ें-
यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटर परीक्षा शुरू, सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को दी शुभकामनाएं ये है प्रदीप मेहरा का डेली रुटीन बता दें कि प्रदीप मेहरा मूलत: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि वह अपने बड़े भाई के साथ नोएडा में रहता है। उसे सुबह आठ बजे तक उठकर अपने भाई के लिए खाना तैयार करना होता है। उसकी मां अस्पताल में भर्ती है। प्रदीप नोएडा सेक्टर-16 में एक रेस्टोरेंट चेन के लिए काम करता है। रात 11 बजे काम खत्म करने के बाद सेक्टर-16 से बरौला स्थित किराए के कमरे तक रोजाना दस किलोमीटर दौड़ लगाता है।