मायावती का बड़ा बयान ‘रावण’ से नहीं, इन लोगों से है मेरा खास रिश्ता
वकील कर रहा था यह काम
दरअसल मामला नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र की गढ़ी-चौखंडी चौकी का है।यहां गढ़ी चौखंड़ी निवासी महेंद्र सिंह यादव सूरजपुर कोर्ट में वकील है। गांव के बाहर ही उनकी 12 बीघा जमीन है। जिस पर उनका बिल्डर से विवाद चल रहा है। यह मामला कोर्ट में भी चल रहा है। जिस पर कोर्ट ने स्टे दिया हुआ है। आरोप है कि इसके बावजूद बिल्डर इस जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसके विरोध में वकील वहां जन सूचना के लिए पर्चे बांट रहा था। आरोप है कि इसकी जानकारी बिल्डर साइट पर मौजूद मैनेजर ने पुलिस को दे दी।
चंद्रशेखर उर्फ रावण को इस राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी ने दिया आॅफर, अंतिम फैसले का इंतजार
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने चौकी ले जाकर बंद कर पीटा
आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस वकील महेंद्र को जबरन गढ़ी चौखंडी चौकी लेकर पहुंच गर्इ।इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने वकील को चौकी में अंदर बंद कर लिया।वकील के विरोध करने पर सिपाही ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।इसकी उसके भार्इ ने जब वीडियो बनाया तो आरोप है कि उसे पुलिस ने निकाल कर बाहर खड़ा कर दिया।वहीं कुछ घंटो बाद ही यह वकील के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिसकर्मियों ने सिपाही को चौकी में बंदकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल तो मचा हड़कंप, देखें
मामला संज्ञान में आते ही सिपाही पर कर दी गर्इ बड़ी कार्रवार्इ
वहीं मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को लगी।इस पर जिले के एसएसपी ने वकील के साथ मारपीट करने वाले सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया।वही वकील महेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी कमेटी फैसला लेगी कि हमारी आगे क्या रणनीति है और हमारी मांग है कि चौकी पर जो भी उस समय पुलिसकर्मी थे।उनके खिलाफ एफआर्इआर दर्ज हो आैर उन सबको सस्पेंड किया जाए।