scriptप्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 लोगों गिरफ्तार कर जेल भेजा | Police 18 people arrested for spreading pollution | Patrika News
नोएडा

प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 लोगों गिरफ्तार कर जेल भेजा

एनजीटी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रदूषण विभाग ने चलाया बड़ा अभियान

नोएडाDec 09, 2018 / 12:32 pm

lokesh verma

noida

प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 लोगों गिरफ्तार कर जेल भेजा

नोएडा. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख कोतवाली में जिला प्रशासन की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने बताया कि दादरी के उपजिलाधिकारी, दादरी एवं बिसरख के पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सघन जांच अभियान चलाया है। निरीक्षण के दौरान 4 स्थानों पर एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
साउथ की ये महिला आईएएस काम ही नहीं सोशल मीडिया पर भी है सुपरहिट, फोटो ही नहीं पोस्ट भी हो जाती है वायरल

बिसरख कोतवाली पुलिस ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट से 4 स्थानों पर प्रदूषण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। डीएम ने बताया विभाग के अधिकारियों ने एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सघन जांच अभियान चला रखा है। गैलेक्सी बिल्डर सेक्टर-चार ग्रेटर नोएडा, टाउन सेंट्रल पीकेएस ग्रुप सेक्टर 16बी, ईकोटेक 12 में पेट्रोल पंप के निर्माण स्थल, सेक्टर-चार पटवारी गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य के दौरान धूल उड़ रही थी। यह एनजीटी के नियमों का उल्लंघन है। इस संबंध में चारों निर्माण स्थल से 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Hindi News / Noida / प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 लोगों गिरफ्तार कर जेल भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो