बिल्डर के खिलाफ प्रोटेस्ट मार्च निकालने वाले लोगों का गुस्सा बिल्डरों पर फूटा। सोसाइटी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। राधा स्काई गार्डन के निवासियों ने बताया कि श्री ग्रुप बिल्डर ने करीब 10 साल पहले प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन शुरू किया। बिल्डर ने खरीददारों को एक अच्छी सोसाइटी के तस्वीरें और थ्री डी वीडियो दिखाकर फ्लैट बेच दिए। कई साल बीत जाने के बाद भी बिल्डर ने फ्लैट्स हैंडओवर नहीं किए। करीब तीन साल पहले खरीदारों के दबाव में बिल्डर ने आधे-अधूरे प्रोजेक्ट में बिना सुविधाएं दिए फ्लैट्स हैंडओवर करने शुरू कर दिए। अब तीन साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाबजूद बिल्डर ने सर्विसेज, क्लब, स्वीमिंग पूल, सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन यंत्र और डिटेक्टर सिस्टम, कार पार्किंग और लिफ्ट जैसी सुविधाएं पूरी तरह से नहीं दीं हैं। अभी तक क्लब हाउस भी हैंडओवर नहीं हुआ है और न ही जिम की सुविधा मिल रही है। आधे से ज्यादा टावर में तो फायर फाइटिंग और डिटेक्टर के नाम पर सिर्फ हाईड्रेंट पाइप लगे हैं। पिछले कुछ महीनो में सोसाइटी में अलग-अलग टावर में आग लगने की अप्रिय घटनाओं की वजह से लोगों में डर का माहौल है।