कोरोना योद्धाओं को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर हर साल उपहार स्वरूप प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों को धनराशि दी जाती है। इस वर्ष मिलने वाली राशि से एक अच्छी पहल की गई है। नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण से मिले धन का आधा हिस्सा दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंदों के भोजन की जरूरतों को पूरा करने पर खर्च किया जाएगा। इस बाबत सहमति पत्र मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष आधी धनराशि विषम परिस्थितियों में भी अपनी सेवाएं दे रहे प्राधिकरण के कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाएगा।
अब एक लाख लोगों को खिलाएंगे भोजन एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में नोएडा प्राधिकरण के पांच कम्युनिटी किचन से प्रतिदिन 85 से 90 हजार लोगों को भोजन दिया जा रहा है। अब एम्पलाइज एसोसिएशन इसमें प्रतिदिन 15 हजार फूड पैकेट और देगी, जिससे रोज एक लाख लोगों को भोजन मिल सके और कोई भूखा न रहे। शुक्रवार को इस कार्य का शुभारंभ सीईओ ऋतु माहेश्वरी और अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने 15 हजार फूड पैकेट से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया।