यह भी पढ़ें: राहत: रेड से ऑरेंज जोन में आया गाजियाबाद, ये जिले हैं रेड जोन में यह है ट्वीट गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहाष एल वाई ने देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट किया, प्रिय छात्रों, प्रदेश सरकार के निर्देश पर लॉकडाउन में फंसे छात्रों को घर भेजने के लिए निम्न लिंक बनाया गया है। छात्रों से अनुरोध है की लिंक क्लिक करते हुए सम्पूर्ण विवरण भरें
https://tinyurl.com/GBN-Student-Migration
आपको ईमेल/एसएमएस के माध्यम से शीघ्र ही सम्पर्क किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Special- ‘आसमा’ हुआ पुराना, अब साइबर सेल इस तरह लाखों फेसबुक यूजर्स पर रख रही नजर आईडी कार्ड करना होगा अटैच इस आॅनलाइन फॉर्म में छात्रों को अपना नाम, पिता का नाम, कान्टेक्ट डिटेल आदि जानकारी भरनी होगी। साथ ही इसमें कोर्स और यूनिवर्सिटी के अलावा आधार कार्ड का नंबर देना होगना होगा। फॉर्म में ही यूनिर्स्अिी या कॉलेज का आईडी कार्ड भी अटैच करना होगा। फॉर्म सब्मिट होने के बाद प्रशासन की टीम स्टूडेंट्स से ईमेल या एसएमएस के माध्यम से संपर्क करेगी।