scriptदेवी मां के क्रोध से बचने के लिए और इस बार उन्हें प्रसन्न करने के लिए पहले ही कर लें तैयारी, कलश स्थापना और पूजन के लिए इन सामग्री की पड़ेगी जरुरत | Navratri 2018 puja samgri vidhi preparations | Patrika News
नोएडा

देवी मां के क्रोध से बचने के लिए और इस बार उन्हें प्रसन्न करने के लिए पहले ही कर लें तैयारी, कलश स्थापना और पूजन के लिए इन सामग्री की पड़ेगी जरुरत

Shardiya Navratri 2018 Preparation Samagri List For Devi Durga Maa puja : मां के क्रोध से बचना चाहते हैं और करना चाहते हैं देवी मां ( माता रानी ) को प्रसन्न एक बार देख लें पूजा सामग्री की ये लिस्ट और करें विधि पूर्वक पूजा।

नोएडाOct 08, 2018 / 04:35 pm

Ashutosh Pathak

Shardiya Navratri 2018

देवी मां के क्रोध से बचने के लिए और इस बार उन्हें प्रसन्न करने के लिए पहले ही कर लें तैयारी, कलश स्थापना और पूजन के लिए इन सामग्री की पड़ेगी जरुरत

नोएडा। Shardiya Navratri 2018 : 10 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि ( Shardiya ) ( Navratri )की शुरूआत हो रही है और इसी दिन कलश स्थापना भी की जाएगी। लेकिन सबसे जान लें की नौ दिन तक देवी मां की पूजा करने के लिए कौन क्या-क्या सामग्री ( Puja Samgri )की जरुरत पड़ने वाली है। इसलिए जरुरी है कि आप पहले नवरात्रि पूजन सामग्री ( Navratri Pujan Samgri ) की लिस्ट बना लें। जिसे आप माता रानी की बिना किसी रूकावट के कर सकें।
दुर्गा पूजन सामग्री / देवी पूजन की विशेष सामग्री Pujan Samagari List :

माता की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना के लिए चौकी, मां दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति, चौकी पर बिछाने के लिए लाल या पीला कपड़ा, मां पर चढ़ाने के लिए लाल चुनरी या साड़ी, नौ दिन पाठ के लिए ‘दुर्गासप्तशती’ किताब, कलश, ताजा आम के पत्ते धुले हुए, फूल माला या फूल, एक जटा वाला नारियल, पान, सुपारी, इलायची, लौंग, कपूर, रोली, सिंदूर, मौली (कलावा), चावल।
लाल चुनरी के अलावा श्रृंगार का सामान के अलावा अपने सामर्थ अनुसार गहने भी खरीद सकते हैं।

अखंड ज्योति जलाने के लिए Akhand Jyoti :

पीतल या मिट्टी का साफ दीपक, घी, लंबी बत्ती के लिए रुई या बत्ती, दीपक पर लगाने के लिए रोली या सिंदूर, घी में डालने और दीपक के नीचे रखने के लिए चावल, नौ दिन के लिए हवन सामग्री, हवन कुंड, आम की लकड़ी, काले तिल, चावल, जौ (जवा), धूप, चीनी, पांच मेवा, घी, लोबान, गुग्ल, लौंग का जौड़ा, कमल गट्टा, सुपारी, कपूर, हवन में चढ़ाने के लिए प्रसाद की मिठाई और नवमी को हलवा-पूरी, आचमन के लिए शुद्ध जल।
कलश स्थापना के लिए Kalash Sthapana:

एक कलश, कलश और नारियल में बांधने के लिए मौली (कलावा), 5, 7 या 11 आम के पत्ते धुले हुए, कलश पर स्वास्तिक बनाने के लिए रोली, कलश में भरने के लिए शुद्ध जल और गंगा जल, जल में डालने के लिए केसर और जायफल, जल में डालने के लिए सिक्का, कलश के नीचे रखने चावल या गेहूं, जवारे बोने के लिए मिट्टी का बर्तन, साफ मिट्टी (बगीचे की या गड्डा खोदकर मिट्टी लाएं), जवारे बोने के लिए जौ या गेहूं, मिट्टी पर छिड़कने के लिए साफ जल, मिट्टी के बर्तन पर बांधने के लिए मौली (कलावा)
ये भी पढ़ें : Navratri 2018 sharadiya navratri :इस बार नवरात्रि पर देवी मां की रहेंगी विशेष कृपा, इस विधि से करें कलश स्थापना

इन सामग्रियों को मंगा लें और तब विधिवत देवी मां की पूजा करें। अगर आप पहली बार कलश स्थापना कर रहे हैं तो किसी पुजारी या पंडित की भी मदद ले सकते हैं। ताकि माता की पूजा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रह जाए और मां आपकी हर मनोकामना पूरी करें।

Hindi News / Noida / देवी मां के क्रोध से बचने के लिए और इस बार उन्हें प्रसन्न करने के लिए पहले ही कर लें तैयारी, कलश स्थापना और पूजन के लिए इन सामग्री की पड़ेगी जरुरत

ट्रेंडिंग वीडियो