नवरात्रि में नौ दिन इन बाताों का रखे ध्यान नहीं तो मां जाएंगी नाराज 1. नवरात्रि में देवी मां को तुलसी पत्ती न चढ़ाएं। 2. नवरात्रि में माता रानी की तस्वीर या मूर्ति में शेर दहाड़ता हुआ नहीं होना चाहिए।
3. देवी पर दूर्वा नहीं चढ़ाएं। 4. घर में अगर कलश स्थापित किए हैं, जवारे बोए हैं और अखंड ज्योति जलाई है तो घर खाली न छोड़ें। 5. आसन पर बैठकर ही पूजा करें।
6. जूट या ऊन का आसन होना चाहिए। 7. नवरात्रि में व्रती के अवाला एक दिन रहने वाले को भी ना बाल कटवाने चाहिए और ना शेविंग करनी चाहिए। हालाकि बच्चों का मुंडन संस्कार करवाना शुभ होता है।
8. 9 दिन आपको दोपहर के समय सोना नहीं चाहिए, इससे व्रत का फल नहीं मिलता। आप भजन करें या माता के गाने सुने। 9. नवरात्र में व्रत के दौरान चमड़े से बनी वस्तुओं जैसे बेल्ट, जूते-चप्पल, बैग आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
10. जिस घर में कलश स्थापित हो नौ दिन का व्रत रखा गया हो उस घर में मांसाहारी भोजन या प्याज लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Navratri 2018 : देवी मां के नौ नाम और उनकी पूजा से मिलने वाले फल