scriptmatrimonial site पर एमबीए पास कभी इंजीनियर तो कभी डॉक्टर बनकर युवतियों से करता था ठगी | MBA pass youth used to cheat girls on matrimonial site Jeevansathi.com | Patrika News
नोएडा

matrimonial site पर एमबीए पास कभी इंजीनियर तो कभी डॉक्टर बनकर युवतियों से करता था ठगी

पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो वैवाहिक साइट पर युवतियों से दोस्ती कर ठगी करता था।

नोएडाApr 15, 2023 / 02:37 pm

Kamta Tripathi

a1515.jpg
वैवाहिक साइट पर युवतियों से दोस्ती कर उन्हें कम कीमत पर आईफोन देने का झांसा देकर ठगने वाले एक एमबीए पास युवक विशाल को गिरफ्तार किया है। युवक मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है।


आरोपी कारोबार में घाटा होने के बाद जालसाजी करने लगा। एक युवती से लाखों की ठगी के मामले में शिकायत के बाद से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।
26 साल की एक युवती ने थाने में बताया था कि उसके माता-पिता जीवनसाथी डॉट कॉम पर उसकी शादी के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे। उनकी नजर विशाल की प्रोफाइल पर गई। जिसने खुद को इंजीनियर पेशेवर बता रखा था।
परिवार ने उसे अनुरोध भेजा। उसके बाद दोनों की फोन पर बात और व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर चैट हुई। मार्च 2023 में आरोपी ने गुरुग्राम के कुछ विला और फार्म हाउस का फोटो भेजकर अपनी संपत्ति बताई। इसी तरीके से आरोपी ने परिवार का विश्वास जीता। इसके बाद आरोपी ने उसे कम दाम पर आई-फोन-14 प्रो मैक्स दिलाने का झांसा दिया।
यह भी पढ़ें

इस लड़की को दिल दे बैठा था असद, अतीक के हां बोलते ही गर्लफ्रेंड को घुमाने ले गया था

पीड़िता ने उसकी बातों में आकर 3.05 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे आने के बाद उसने पीड़िता को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ।

दूसरी युवती के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस
जांच के दौरान पुलिस ने एक अन्य युवती के जरिए आरोपी के प्रोफाइल पर संपर्क किया। महिला ने उसे मिलने के लिए बुलाया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह साल 2018 में गुरुग्राम में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम कर चुका है। साल 2021 में उसने नौकरी छोड़कर गुरुग्राम में रेस्टोरेंट खोला।

इसमें घाटा होने के बाद ठगी करने लगा। वह कभी खुद को इंजीनियर बताता था तो कभी डॉक्टर बताता था। अमीर दिखाने के लिए महंगी कार को 2500 प्रतिदिन के किराए पर लेता था। ठगी के पैसे को एशो-आराम पर खर्च करता था।

Hindi News / Noida / matrimonial site पर एमबीए पास कभी इंजीनियर तो कभी डॉक्टर बनकर युवतियों से करता था ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो