डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर सुनील दोहरे ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1442 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिससे जिले में सक्रिय कुल कोरोना संक्रमित 7099 पहुंच गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 124 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है। अब तक जिले में कोविड के 70 हजार 972 मामले सामने आए हैं। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 63,405 पहुंच गई है। बीते दस दिन में जिले में कोविड के 7184 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान करीब 34656 जांच हुई हैं इसके साथ ही नोएडा में संक्रमण की दर 20% पहुंच गयी है।
सक्रिय केस में भी जिला लगातार प्रदेश में पहले नंबर पर बना हुआ है। दिसंबर के शुरुआती दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या 50 से कम रही थी। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 7099 तक पहुंच गई है। जिले में अब तक 1797441 सैंपल लिए गए जिनमें से 1,328 लोग आरटी-पीसीआर जांच व 114 लोग एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए। वहीं, सामान्य सर्दी बुखार और कोविड के लक्षणों में समानता के कारण जांच की मांग बढ़ रही है।
घंटों सरकारी अस्पतालों में जांच का इंतजार कर रहे लोगों में कोविड का खतरा और गहराता जा रहा है। राहत की बात यह है कि इस बार गंभीर मरीजों की संख्या कम है। अधिकांश का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। फिलहाल, 200 से कम संक्रमित ही अस्पतालों में हैं। सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या करीब 42 है। इसमें से पांच को ही ऑक्सीजन, आईसीयू जैसी सुविधाओं की जरूरत है।
जिले में अब तक करीब 15 चिकित्सकों और 56 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना है। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक पुलिस उपायुक्त, दो सहायक पुलिस उपायुक्त, दो थानाध्यक्ष सहित 56 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सर्दी, जुकाम, और बुखार की शिकायत होने पर पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई थी। सभी की हालत ठीक है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोविड-19 को रोकने के उद्देश्य सभी पुलिस अधिकारियों के कार्यालय, कर्मचारियों के बैरक और थाने को भी सेनेटाइज कराया जा रहा है।