जिला आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक अभी फिलहाल इस संबंध में उनके पास कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि तेल कंपनियों द्वारा डीएसी (डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड) नामक नया सिस्टम लाया जा रहा है। जिसके तहत ग्राहकों को अब बिना ओटीपी के गैस सिलेंडर नहीं दिया जाएगा। फिलहाल इसे 100 स्मार्ट सिटी में लागू करने की बात कही जा रही है। इस संबंध में अगर कोई आदेश आता है तो उसे पूर्ण रूप से जनपद में लागू कराया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी तरह की परेशानी न हो।
डिलीवरी ब्यॉय को दिखाना पड़ेगा ओटीपी बता दें कि अभी तक लोग अपने सिलेंडर की बुकिंग करा देते थे। जिसके बाद सिलेंडर आपके घर पहुंच जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नए डिलिवरी सिस्टम के तहत अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे डिलीवरी ब्वाय को बताने पर ही आपको सिलेंडर की डिलीवरी दी जाएगी। वहीं अगर किसी ग्राहक का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है वह डिलीवरी ब्वाय से इसे तुरंत अपटेड करा सकेंगे। जिस पर ओटीपी आने पर सिलेंडर दिया जाएगा। इसके लिए डिलीवरी ब्यॉय को एक ऐप मुहैया कराया जाएगा।
इन्हें हो सकती है परेशानी ग़ौरतलब है कि नया डिलीवरी सिस्टम लागू होने पर उन ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी, जिनका पता व मोबाइल नंबर गलत है। जिसके चलते इन लोगों की गैस डिलीवरी रोकी जा सकती है। हालाँकि ये लोग अपनी जानकारी फिर से अपडेट करा सकते हैं। जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।