LIC jeevan pragati plan लेने के लिए सबसे पहली शर्त भारतीय नागरिक होना जरूरी है। इसका न्यूनतम टर्म 12 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष है। पॉलिसी धारक की अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए। इस पॉलिसी के तहत मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। सम एश्योर्ड के रूप में कम से कम 5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है, वहीं अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। अगर आप पॉलिसी सरेंडर करना चाहें तो 3 साल प्रीमियम भरने के बाद कर सकते हैं। जिस पर आपको मूल्य मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
भविष्य के लिए इस पॉलिसी में करें सिर्फ 150 रुपये निवेश, नौकरी से पहले मिलेंगे 19 लाख LIC jeevan pragati plan benefits LIC jeevan pragati plan के तहत आप प्रतिदिन 200 रुपये यानी हर माह 6000 रुपये जमा कर 20 साल में मैच्योरिटी पर पूरे 28 लाख रुपये का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इस पॉलिसी में रिस्क कवर भी मिलता है। अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पॉलिसी की राशि मिलती है। बता दें कि इसकी खास बात ये है कि रिस्क कवर हर पांच साल में बढ़ता जाता है। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमा राशि के साथ जमा बोनस और फाइनल एडीशन बोनस मिलता है।
यह भी पढ़ें –
LIC की इस पॉलिसी में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, जानें पूरी डिटेल LIC jeevan pragati plan death benefits LIC jeevan pragati plan लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर रिस्क कवर हर पांच साल में बढ़ता जाता है। उदाहरण के तौर पर निवेशक 2 लाख का प्लान लेता है तो नॉमिनी को पहले 5 साल में रिस्क कवर एक सामान मिलेगा। इसके बाद 6 से 10 वर्ष में रिस्क कवर 2.5 लाख रुपये होगा। वहीं, 10 से 15 साल में 3 लाख तो 16 से 20 साल के बीच मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये का कवरेज मिलेगा।