एलआईसी की पॉलिसी नॉमिनी चुनना जरूरी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की पॉलिसी स्कीम में आपको अच्छे रिटर्न भी मिलने की संभावना रहती है। एलआईसी पॉलिसी लेते समय परिवार के सदस्यों में से नॉमिनी के रूप में चुनना होता है। हालांकि अगर आप अपनी पॉलिसी में नॉमिनी का नाम बदले की सोंच रहे हैं तो आसानी से बदल सकते हैं।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने ज्यादातर सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से तमाम सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन पॉलिसी में नॉमिनी बदलने के लिए आपको एलआईसी ब्रांच ही जाना होगा। ये सुविधा अभी ऑनलाइन नहीं शुरू की गई है।
ऐसे बदल सकते हैं पॉलिसी में नॉमिनी एलआईसी पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले आप कभी भी अपनी पॉलिस में नॉमिनी को बदल सकते हैं। जिस ब्रांच से आपने अपनी पॉलिसी शुरू की है, उसी ब्रांच से आप अपनी नॉमिनी में भी बदलाव कर सकते हैं। इसे बदलने के लिए जीएसटी के साथ कुछ चार्ज देना होगा। एलआईसी की वेबसाइट पर जा कर नॉमिनी बदलने का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। जिस व्यक्ति को नॉमिनी बनाना है उसकी जानकारी और संबंध का प्रुफ देना होगा।
कौन-कौन हो सकता है नॉमिनी? भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से ली गई पॉलिसी में एक या एक से ज्यादा व्यक्ति को नॉमिनी बना. जा सकता है। किसी अनजान व्यक्ति को नॉमिनी नहीं बनाया जा सकता, नॉमिनी वाला व्यकित आपके परिवार का ही होना चाहए। साथ ही नाबालिग बच्चे को भी नॉमिनी नहीं बनाया जा सकता है।