सिपाही की हत्या करने वाले इस इनामी बदमाश को पुलिस ने दिवाली की रात एेसे किया काबू
यहां की रहने वाली है यह महिला पायलेट
मूलरूप से मुरादाबाद की रहने वाली निकिता एनएमआरसी में पहली महिला मेट्रो पायलेट है।इतना ही नहीं उनका रेलवे से पुराना नाता है।वही निकिता बताती है कि उनके दादा इंडियन रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर आैर नाना इंडियन रेलवे के मुरादाबाद रेलवे जक्शन में चीफ कंट्राेलर रहे हैं।वहीं बीटेक पास करने के बाद निकिता ने भी डीएमआरसी ज्वाइन की।इसके बाद वह एनएमआरसी में पहली महिला मेट्रो पायलेट बनी है।हालांकि उन्होंने बताया कि अब एनएमआरसी में करीब पचास महिला ट्रेनिंग कर रही है।
दिवाली की रात पुलिस ने पटाखों की जगह चलार्इ गोली, कांप गए लोग
पांच सवालों को दिया जवाब, अमिताभ बच्चन ने दिया बड़ा गिफ्ट
वहीं केबीसी में दिवाली के दिन हाॅट सिटी पर पहुंची निकिता ने अब तक पांच सवालों का सही जवाब दे दिया है और अमिताभ अगले एपिसोड में उनके साथ गेम को आगे बढ़ाएंगे। वहीं निकिता की तीन लाख रुपये तक की दावेदारी पक्की हो गर्इ है।