राजीव त्यागी ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स में दो प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। पहले प्रकार की सुविधाओं में क्लब हाउस फैसिलिटी, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट, सूट्स और कॉन्फ्रेंस हॉल शामिल हैं। वहीं दूसरे प्रकार की सुविधाओं में एक ओपन थियेटर 4 हजार दर्शकों की क्षमता वाला तो दो कवर्ड थियेटर आठ सौ लोगों की क्षमता वाले बनाए जाने हैं। इसके साथ ही एक बैंक्वेट हॉल का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया अभी तक गोल्फ कोर्स का 20 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें-
आईपीएल 2022 में नहीं लगी इस क्रिकेटर की बोली अब टीम हंडिया की तरफ से खेंलेगे टेस्ट सीरिज सरकारी नौकरी करने वालों के विशेष छूट नोएडा में बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स के प्रथम चरण में एक हजार सदस्य बनाए जाएंगे। अगर कोई सदस्य बनना चाहता है तो उसे इसके लिए 10 लाख रुपए खर्चने होंगे। सदस्य बनने के लिए 50 प्रतिशत यानी पांच लाख रुपये रजिस्ट्रेशन के दौरान जमा होंगे। बाकी बचे पांच लाख रुपये गोल्फ के निर्माण के बाद जमा किए जाएंगे। गोल्फ कोर्स में सरकारी नौकरी करने वालों के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। सरकारी नौकरी करने वाले लोग महज तीन लाख रुपये में मेंबरशिप ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
प्रयागराज एयरपोर्ट कॉरिडोर मामले में हाईकोर्ट ने रोड के किनारे बने होम्योपैथिक क्लीनिक वह रेस्टोरेंट के ध्वस्तीकरण पर लगाई रोक 100 करोड़ से अधिक खर्च होंगे निर्माण पर नोएडा अथॉरिटी गोल्फ कोर्स के निर्माण में कुल 100.8 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अनुमान के अनुसार 69.74 करोड़ और 17.83 करोड़ की लागत में सिविल कार्य किए जा रहे हैं। जबकि 12.51 करोड़ रुपए उद्यान पर खर्च किए जाने हैं।