बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली काजल को जब यूपीएससी परीक्षा के बार में पिता और टीचरों से पता चला तो उन्होंने इसे क्रैक करने की ठान ली। बस फिर क्या था। वह जुट गईं इसकी तैयारी में। इसके साथ ही आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने 2012 में तैयारी के साथ साथ नौकरी भी शुरू कर दी।
काजल बताती हैं कि चार अटेंप्ट लेने के बाद भी वह यूपीएससी पास नहीं कर पाईं। इसका जब उन्होंने मूल्यांकन किया तो समझ में आया कि इसके पीछे उनकी ही तैयारी में कमी है। उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा मेहनत शुरू कर दी। इस बीच 2016 में उनकी शादी हो गई। लेकिन, उन्होंने शादी के बाद भी तैयारी जारी रखी और इसमें पति का पूरा सहयोग उन्हें मिला।
वह बताती हैं कि जॉब से वापस घर पहुंचने तक उनके पति आ जाते थे और वह घर का सारा काम कर लेते थे। इतना ही नहीं, वह खाना भी बनाकर रख लेते थे। जिससे उन्हें तैयारी करने का पूरा समय मिलता। UPSC के पांचवे अटेंप्ट में उन्हें इस बार IAS Main (written) में 1750 में 850 नंबर मिले। वहीं IAS Interview में उन्हें 201 नंबर मिले।