सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि यह घटना थाना सेक्टर-39 की है। यहां एक कार में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी को भेजा गया। महामाया बालिका इंटर कॉलेज के पास से गुजरने के दौरान कार में आग लगी। आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया। इस दौरान थोड़ी देर के लिए यातायात को रोका गया। कार को साइड में किया गया।
इसके बाद वाहनों को वहां से निकाला गया। आग से किसी के हताहत होने सूचना नहीं है। हालांकि कार पूरी तरह से जल गई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
शार्ट सर्किट होने से कार में लगी आग
चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक कार में या वाहनों में आग लगने की यह घटनाएं अक्सर शॉर्ट सर्किट की वजह से होती हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि लोग अपनी गाड़ियों की सर्विस ऑथराइज्ड सर्विस स्टेशन की जगह बाहर से कराते हैं। इस दौरान कई तार खुले रह जाते हैं और कभी-कभी उनमें आग लग जाती है।
सीएफओ ने हिदायत दी है कि ठंड में गाड़ियों ने हीटर चलाने के पहले आप अपनी गाड़ियों की वायरिंग को सर्विस स्टेशन में चेक करा लें, ताकि कोई अनहोनी न हो।