अधिकारियों के साथ वार्ता
प्रदर्शन के दौरान किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच लंबी बातचीत हुई। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ महेंद्र प्रसाद, और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी के साथ पुलिस प्रशासन के ज्वाइंट सीपी ने इस वार्ता में भाग लिया। अधिकारियों ने किसानों को एक हफ्ते के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस पर किसानों ने फिलहाल आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया। गेट नंबर 3 के सामने लगाए गए बैरिकेड्स हटे
किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें एक हफ्ते में पूरी नहीं होतीं, तो वे फिर से दिल्ली कूच करेंगे। पुलिस और प्राधिकरण की सहमति के बाद, दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 3 के सामने लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए गए।
सामान्य हुआ ट्रैफिक
प्रदर्शन के चलते लंबे समय से जाम झेल रहे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। पुलिस प्रशासन ने भी यातायात डायवर्जन को हटाकर स्थिति सामान्य कर दी है। पुलिस कमिश्नरेट ने अपने बयान में बताया कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए जो यातायात व्यवस्था बदली गई थी, उसे अब धीरे-धीरे बहाल कर दिया गया है।