scriptनोएडा के इस रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग की छापेमारी, फर्जी लाइसेंस बनाकर कर रहे थे काला धंधा | Excise department raids Yummy Tummy Restaurant in Noida | Patrika News
नोएडा

नोएडा के इस रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग की छापेमारी, फर्जी लाइसेंस बनाकर कर रहे थे काला धंधा

Noida News: नोएडा में आबकारी विभाग की टीम सफलता हाथ लगी है। छापेमारी में एक रेस्टोरेंट को सीज किया गया है।

नोएडाApr 27, 2023 / 04:01 pm

Shivam Shukla

noida news

Excise department raids Yummy Tummy Restaurant in Noida

UP News: नोएडा में आबाकारी विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने बिना लाइसेंस वाले एक रेस्टोरेंट को सीज किया है, जहां अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा था। टीम ने इस कार्रवाई में मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
यम्मी टमी रेस्टोरेंट में की गई छापेमारी
दरअसल, नोएडा के सेक्टर-117 में स्थित यम्मी टमी रेस्टोरेंट में पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की। जांच में पता चला कि रेस्टोरेंट फर्जी लाइसेंस पर संचालित किया जा रहा है। इस रेस्टोरेंट में अवैध रूप से लोगों को शराब परोसा जाता है।

यह भी पढ़ें

नोएडा में कोरोना 106 नए केस, गाजियाबाद में 59; 2 हफ्ते बाद सक्रिय मामलों में आई कमी

इन धाराओं में मामला दर्ज
आबकारी इंस्पेक्टर रवि जयवाल, गौरव चंद और अभिनव शाही ने यम्मी टमी रेस्टोरेंट में छापा मारा। जांच में पता चला कि रेस्टोरेंट संचालन परितोष श्रीवास्तव और करण कुमार जाली लाइसेंस के माध्यम से शराब परोस रहे थे। पुलिस ने मौके से 22 बीयर की बोतल और 11 शराब की बोतल बरामद की है। इनके खिलाफ धारा संख्या 60, 420, 468 और 471 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें

नोएडा के 90 प्राइवेट स्कूलों पर DM का बड़ा एक्शन, 1-1 लाख वसूला जाएगा जुर्माना, जानें वजह

Hindi News / Noida / नोएडा के इस रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग की छापेमारी, फर्जी लाइसेंस बनाकर कर रहे थे काला धंधा

ट्रेंडिंग वीडियो