scriptDiwali 2024 Date: कंफर्म हुई दिवाली की तारीख, काशी के पंडितों ने बताया कब है शुभ मुहूर्त  | Diwali 2024 Confirmed Date by Kashi pandits on 31 October know muhurat | Patrika News
नोएडा

Diwali 2024 Date: कंफर्म हुई दिवाली की तारीख, काशी के पंडितों ने बताया कब है शुभ मुहूर्त 

Diwali 2024 Date: दिवाली 2024 की असली तारिख को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में विद्वानों और पंडितों ने शास्त्रों के मुताबिक बताया कि किस दिन दिवाली मनाना शुभ रहेगा। आइए जानते हैं कि दिवाली 2024 का शुभ मुहूर्त क्या है…

नोएडाOct 21, 2024 / 02:49 pm

Sanjana Singh

Diwali 2024 Confirmed Date

Diwali 2024 Confirmed Date

Diwali 2024 Confirmed Date: दिवाली का त्योहार हमेशा से कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है। लेकिन साल 2024 की दिवाली की तारीख को लेकर उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंचांग (Panchang) और ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian Calendar) की अंतर होने की वजह से सही तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इस साल दिवाली की तारीख दो दिन बताई जा रही है, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर। आइए जानते हैं कि असल में दिवाली की छुट्टी कब है और शास्त्र क्या कहते हैं…

दिवाली की तारीख को लेकर क्यों है कंफ्यूजन?

दरअसल, दिवाली की तारीख को लेकर लोगों में भ्रम इसलिए है क्योंकि 2024 में 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को कार्तिक अमावस्या पड़ रहा है। अब अलग-अलग मान्यताओं के मुताबिक, अमावस्या और दिवाली को लेकर अलग-अलग तारीखें सामने आ रही हैं। हालांकि, अलग-अलग विद्वानों और जानकारों ने मिलकर इस समस्या का समाधान अंतत: निकाल लिया है।आइये जानते हैं 2024 में आखिर कब मनेगी दिवाली…

क्या कहते हैं शास्त्र?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, दिवाली कार्तिक अमावस्या पर ही मनाई जाती है और इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार कार्तिक अमावस्या गुरुवार 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगा और शुक्रवार 1 नवंबर 2024 शाम 06 बजकर 16 मिनट पर खत्म होगा।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी! 5 दिन के अवकाश की घोषणा, इस दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और ऑफिस

काशी के विद्वानों ने दूर किया असमंजस

हाल ही में बीएचयू (BHU) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में काशी के विद्वानों ने दिवाली मनाने की तिथि पर चर्चा की और इसका समाधान निकाला। चर्चा में तय किया गया कि शास्त्रों के मुताबिक दिवाली मनाने के लिए मुख्य काल प्रदोष में अमावस्या का होना जरूरी होता है। इस साल 31 अक्टूबर को प्रदोष (2 घंटे 24 मिनट) रहेगा और इसलिए 31 अक्टूबर को दिवाली मनाना सही होगा।
diwali date confirmed

Hindi News / Noida / Diwali 2024 Date: कंफर्म हुई दिवाली की तारीख, काशी के पंडितों ने बताया कब है शुभ मुहूर्त 

ट्रेंडिंग वीडियो