दिवाली की तारीख को लेकर क्यों है कंफ्यूजन?
दरअसल, दिवाली की तारीख को लेकर लोगों में भ्रम इसलिए है क्योंकि 2024 में 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को कार्तिक अमावस्या पड़ रहा है। अब अलग-अलग मान्यताओं के मुताबिक, अमावस्या और दिवाली को लेकर अलग-अलग तारीखें सामने आ रही हैं। हालांकि, अलग-अलग विद्वानों और जानकारों ने मिलकर इस समस्या का समाधान अंतत: निकाल लिया है।आइये जानते हैं 2024 में आखिर कब मनेगी दिवाली…
क्या कहते हैं शास्त्र?
धार्मिक मान्यता के अनुसार, दिवाली कार्तिक अमावस्या पर ही मनाई जाती है और इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार कार्तिक अमावस्या गुरुवार 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगा और शुक्रवार 1 नवंबर 2024 शाम 06 बजकर 16 मिनट पर खत्म होगा। काशी के विद्वानों ने दूर किया असमंजस
हाल ही में बीएचयू (BHU) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में
काशी के विद्वानों ने दिवाली मनाने की तिथि पर चर्चा की और इसका समाधान निकाला। चर्चा में तय किया गया कि शास्त्रों के मुताबिक दिवाली मनाने के लिए मुख्य काल प्रदोष में अमावस्या का होना जरूरी होता है। इस साल 31 अक्टूबर को प्रदोष (2 घंटे 24 मिनट) रहेगा और इसलिए 31 अक्टूबर को दिवाली मनाना सही होगा।