दिवाली पर Wish करने के लिए इन Image, Photo को भेज कर अपनों की दिवाली बनाएं और स्पेशल
Diwali 2018: Best Diwali Wishes Image Message shayari quotes in hindi
Happy Diwali
Happy Diwali : पास हो या दूर इस दिवाली सबको कहें HAPPY DIWALI, और इन Images को भेजकर बनाए उनकी दिवाली Special
दिवाली Wish करने के लिए इन Image, Photo को भेज कर बनाएं स्पेशल
नोएडा। Diwali 2018 दिवाली का त्योहार ऐसा जिसका उत्साह बच्चों से लेकर बड़ों बुजुर्गों में भी उत्साह रहता है। कुछ लोग घर पर परिवार के साथ तो कुछ दोस्तों के संग दिवाली मनाना पंसद करते हैं। लेकिन जिन लोगों से आप दूर हैं उन्हें आप Diwali Image Diwali Messege को WhatsApp, Facebook messenger से Diwali Best Wishes भेज सकते हैं। इसलिए इस बार उन्हें कुछ खास भेेजे। happy diwali
इस बार दिवाली का त्योहार 5 नवंबर को धनतेरस, 6 छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी , 7 नवबंर दिवाली है। जिसके लिए बधाई संदेशों शुरू हो गए हैं। लोग एक दूसरे को शुभरामनाएं भेजने लगे हैं।
वैसे दिवाली की शुरूआत तो धनतेरस के साथ ही हो जाती है। dhanteras पर धातु यानी सोने, चांदी हीरे आदि के गहने बर्तन खरदीना शुभ माना जाता है। इस दिन गोल बर्तन भी खरीदते हैं,बाजारों में चारों ओर चहल-पहल रहती है। तो इस दिन दोस्तों को WISh करना तो बनता है…
दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा की जाती है। इस दिन कई लोगों के घरों, दुकानों में विशेष पूजा होती है और लगभग हर घर में आरती की जाती है। वैसे दिवाली के लिए फिल्मों में गाने भी खूब सुने जाते हैं। आप भी दिवाली पर इन गानों को जरूर सुने…
DIWALI 2018: Bollywood ने दिवाली पर कई गाने फिल्माए हैं रोशनी के त्योहार दिवाली पर घर हो या बाहर सभी जगह दीपक और तरह-तरह की लीइटों से उजाला किया जाता है। इसके लिए लोग पटाखे भी खूब फोड़ते हैं। इस बार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्री कोर्ट ने दो घंटे पटाखे जलाने का फैसला सुनाया। जिससे देश में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम किया जा सके।
Hindi News / Noida / दिवाली पर Wish करने के लिए इन Image, Photo को भेज कर अपनों की दिवाली बनाएं और स्पेशल