scriptEncounter : दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर किया पस्त | crook running away after snatching pistol of inspector injured | Patrika News
नोएडा

Encounter : दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर किया पस्त

Encounter in noida : नोएडा में थाना फेस-2 क्षेत्र में कैश एजेंट को लूटने वाले बदमाश कृष्ण उर्फ लेफ्टी को पुलिस गिरफ्तार करके माल बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी। इसी बीच बदमाश ने मौका पर एक दरोगा की पिस्टल छीन ली और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई।

नोएडाApr 24, 2022 / 12:39 pm

lokesh verma

crook-running-away-after-snatching-pistol-of-inspector-injured.jpg

Encounter : दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर किया पस्त।

Encounter in noida : नोएडा में थाना फेस-2 क्षेत्र में कैश एजेंट के साथ हुई लूट में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश कृष्ण उर्फ लेफ्टी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि जब पुलिस उसे सामान बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी तभी बदमाश ने दरोगा से पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें पुलिस ने कृष्ण उर्फ लेफ्टी को गोली मारकर पस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 53 हजार रुपए, एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा 315 बोर कारतूस के साथ बरामद किया है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल इलामारन जी ने बताया कि 11 अप्रैल को नोएडा फेस-2 थाना की सब्जी मंडी सेक्टर-88 गेट नंबर-4 के पास से दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिल से आए चार बदमाशों ने मंडी के दुकानदारों के कलेक्शन एजेंट जोगेंद्र से लूटपाट की थी। सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर आदि के आधार पर पाया गया कि घटना को रेकी के बाद अंजाम दिया गया था। इस मामले में गैंग लीडर कृष्णा उर्फ लेफ्टी फरार था।
यह भी पढ़ें- ये है 10 हजार लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाला युवक, जानें कैसे लेता था झांसे में

लूट के पैसे का बैग बरामद करने ले जा रही थी पुलिस

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस की तीन टीमें बनाई थीं। शनिवार शाम को पुलिस टीम को मिले इनपुट के बाद ककराला पुस्ता रोड से कृष्ण को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लूट के पैसे बैग की बरामदगी की बात कही। जब पुलिस टीम उसे लेकर लूट का माल बरामद करने के लिए ले जा रही थी। उसी दौरान कृष्ण उर्फ लेफ्टी ने दारोगा शकीर खान की सरकारी पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग गोली लगने से कृष्ण उर्फ लेफ्टी घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- यूपी में अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं, भीषण लू पड़ने का अलर्ट जारी

कलेक्शन एजेंट से 8.5 लाख रुपये लूट को दिया था अंजाम

उन्होंने बताया कि कृष्ण उर्फ लेफ्टी 25 हजार का इनामी है। वह सेक्टर-88 में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट को डंडा मारकर 8.5 लाख रुपये लूट को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना था। लूट की इस वारदात के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 53 हजार रुपये नकद, लूट की रकम से खरीदी गई मोटरसाइकिल, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी पर ईकोटेक व फेज-2 थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं।

Hindi News/ Noida / Encounter : दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर किया पस्त

ट्रेंडिंग वीडियो