1. सॉफ्टवेयर क्रिएटर: सॉफ्टवेयर क्रिएटर एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। कारण, आज के डिजिटल युग में हर रोज नए नए सॉफ्टवेयर डेवलेप हो रहे हैं। जरूरत है बस कुछ हटके सोचने की।
2. इंजीनियरिंग: युवाओं के लिए इंजीनियरिंग कॉर्स भी अच्छा ऑप्शन है। जरूरत है कि अच्छे कॉलेज से पढ़ाई की जाए और अपनी रूचि अनुसार ही इसमें स्ट्रीम का चुनाव करें। 3. इन्वेस्टमेंट बैंकर:
यह जॉब देखने और सुनने में चाहे जितनी भी आकर्षक लगे, लेकिन इसकी अपनी प्रतिबद्धताएं हैं। कारण, स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ाव को समझने के साथ ही आपको क्लाइंट को कन्वेंस करने की कला आनी चाहिए।
4. मैनेजमेंट कंसल्टेंट: यदि आप फर्राटेदार तरीके से अपनी बात कहीं भी रख सकते हैं और मार्केट की नब्ज पहचानते हैं तो यह प्रोफेशन आपके लिए ही है। इसमें युवा अपना बेहतर करियर बना सकते हैं और अच्छी सैलरी हासिल कर सकते हैं।
5. वेब डिजाइनर: जिस तरह से आज के समय में सभी चीजें डिजिटल होती जा रही हैं। ऐसे में वेब डिजाइनर करियर के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इसके लिए आपको डिजाइन और कंप्यूटर से प्यार होना चाहिए।
6. लेखक: अगर आपकी रूचि लिखने में है तो यह भी आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है। कारण, आज के समय में आप अलग-अलग कंपनियों के लिए लेख लिख सकते हैं।
7. ऑर्थोडेन्टिस्ट: अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो ऑर्थोडेन्टिस्ट बन सकते हैं। कारण, लोगों के दांत और मसूड़ों पर काम कर आप उनको अच्छी मुसकान तो देंगे ही, साथ ही पैसा भी अच्छा कम सकते हैं।
8. सेल्स एवं मार्केटिंग: अगर आप अपनी फर्राटेदार भाषा और शब्दों के चयन व इस्तेमाल कर आप लोगों को सेहमत कर सकते हैं तो यह प्रोफेशन आपके लिए है। इसकी एवज में आप कंपनी से अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
9. व्यवसायी: यह शब्द यंग जनरेशन के बीच खासा प्रचलित है। स्टार्ट-अप इंडिया जैसे वेंचरों के शुरू होने के बाद देश में युवा व्यवसायियों की जैसे बाढ़ सी आ गई है। यदि आपके पास क्रिएटिव आइडियाज हैं और आप दिन-रात मेहनत करने को तैयार हैं तो युवा व्यवसायी का टैग आपके इंतजार में खड़ा है।
10. डाटा साइंटिस्ट: ये दुनिया का ऐसा जॉब है जिसमें काम करके आप कुछ ही वर्षों में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आईटी सेक्टर में डाटा साइंटिस्ट की जॉब सबसे अधिक पॉप्यूलर है। कंपनी इसके लिए अच्छा पैकेज देती हैं।
11. चार्टर्ड अकाउंटेंट: आज के दौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) प्रोफेशन करियर के रूप में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बन गया है। मान्यता प्राप्त बोर्ड से कार्मस स्ट्रीम में 12वीं पास करने के बाद कोई भी स्टूडेंट्स सीए में करियर बना सकते हैं।
12. फार्मेसी कोर्स: अगर आपका इंट्रेस्ट दवाओं में है तो ये कोर्स आपके लिए ही है। इस समय हेल्थ सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। फार्मासूटिकल्स का क्षेत्र भी इस समय उभर रहा है। यहां नई-नई दवाइयों की खोज व विकास संबंधी कार्य किया जा सकता है। साथ ही अपने कारोबार का स्कोप भी है।
13. साइबर इन्वेस्टिगेटर: साइबर क्राइम के मामले दिनों प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में कंप्यूटर फरेंसिक की फील्ड में काफी संभावनाएं बढ़ी हैं। कंप्यूटर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को साइबर पुलिस, साइबर इन्वेस्टिगेटर या डिजिटल डिटेक्टिवभी कहा जाता है। इन्हें डिजिटल सबूत जुटाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
14. टूरिस्ट गाइड: आप टूरिस्ट गाइड की नाैकरी में शानदार करियर बना सकते हैं। गाइड बनने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास कोई डिग्री हो, कुछ महीनों के डिप्लोमा के साथ बस आपको अपने आस-पास के शहरों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इससे आप घूमते फिरते कमाई कर सकते हैं।
15. फिजियोथेरेपिस्ट: आज के युग में लोग बीमारी का इलाज करने के लिए दवाइयों का प्रयोग कम से कम करना चाहते हैं, जिसके चलते फिजियोथेरेपिस्ट की माँग में इजाफा हुआ है। फिजियोथेरेपी फिजिकल थेरेपी का दूसरा नाम है। यह एक तेजी से उभरता क्षेत्र है।
16. फ्लोरिकल्चर: आज फूलों की खेती या बागवानी महज शौक भर के लिए किया जानेवाला काम नहीं रह गया है। यह एक करियर क्षेत्र बन चुका है, जो फ्लोरीकल्चर के तौर पर जाना जाता है। ऐसे लोग, जिन्हें फूलों, पौधों, एवं प्रकृति से प्यार है, उनके लिए यह सबसे अच्छा कैरियर विकल्प है।
17. क्रिकेट: भारत में क्रिकेट क्षेत्र में बहुत से युवा करियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए आपको सही उम्र से ही क्रिकेट सीखना होगा और सही मार्गदर्शन की जरुरत होगी। तभी आप एक अच्छे क्रिकेटर बन सकते हैं। इसमें अच्छा पैसा और शोहरत दोनों ही है।
18. बैडमिंटन: हाल के समय में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट्स में सायना नेहवाल, अश्विनी पोनप्पा और चेतन आनंद जैसे बैडमिंटन खिलाड़ियों की सफलता से युवाओं को काफी प्रेरणा मिली है। अगर आप बैडमिंटन के लिए पैशनेट हैं, तो किसी अच्छी एकेडमी से जुड़ सकते हैं।
19. एमबीए: एमबीए करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए हर इंडस्ट्री के दरवाजे खुले हैं। इस कोर्स को करके स्टूडेंट्स तमाम और सेक्टर्स से जु़ड़े रहते हैं। चाहे वो बैकिंग हो, टूरिज्म हो, मीडिया या कोई प्राकृतिक आपदा, हर जगह मैनेजमेंट जरूरी बनता जा रहा है।
20. यू-ट्यूबर: पैसा कमाने के लिए पढ़ाई से ज्यादा अपने टैलेंट को पहचानने की जरूरत है। ऐसा ही है यू-ट्यूब में करियर। हाल ही में यू-ट्यूबर एक अच्छा करियर ऑप्शन बन गया है और लोग यू-ट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर नाम के साथ ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं।