छठवें स्थान पर रहा नोएडा
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा की मानें तो नोएडा में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन है। इसे काबू करने के लिए अथॉरिटी के साथ कदम उठाए जाएंगे। इसी कारण जिला किसी भी कैटेगरी में टॉप थ्री में रैंक नहीं बना सका। पिछले सर्वेक्षण में नाम न आने पर वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए हमने खास कदम उठाए थे। शहर को अन्य एनसीआर इलाकों में से फाइनल स्कोर 187 मिला है। एक तरफ जहां गाजियाबाद 22वें नंबर रहा वहीं फरीदाबाद 21वें स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहा। फरीदाबाद पिछले साल 47वें स्थान पर रहा था और गाजियाबाद पिछले साल 12वें नंबर पर था।