scriptभाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट! | candidate list 2019 lok sabha election | Patrika News
नोएडा

भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट!

जहां कई मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा को घेरने का मौका तलाश रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।

नोएडाSep 25, 2018 / 04:43 pm

Rahul Chauhan

Chhindwara assembly election-2018

Chhindwara assembly election-2018

नोएडा। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी माहौल अभी से तैयार हो चुका है। जहां कई मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा को घेरने का मौका तलाश रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। विपक्षी पार्टियां भी महागठबंधन को लेकर लगातार मंथन कर रही है। हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा सीट बंटवारे को लेकर दिए गए बयान के बाद यह भी चर्चा है कि कहीं न कहीं महागठबंधन बनाने को लेकर पेंच फंस सकता है। इसी बीच एक पार्टी ने अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है। जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मियों का बाजार भी गर्म हो चुका है।
यह भी पढ़ें

RLD नेता के इस बयान से शिवपाल की पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में हड़कंप, देखें VIDEO

दरअसल, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना द्वारा कई लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। एक अखबार से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने यह बात कही है। बता दें कि इससे पहले भी वह राजस्थान के राजसमंद में एक मुस्लिम की हत्यारोपी शंभूलाल रैगर को आगरा लोकसभा सीट से अपनी पार्टी से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ाने का ऐलान करने चुके हैं।
यह भी पढ़ें

योगी राज में शौचालय निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ उजागर

अब उन्होंने दादरी के अखलाक हत्याकांड के आऱोप को केंद्रीय मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी के खास कहे जाने वाले डॉ महेश शर्मा के सामने गौतमबुद्धनगर-खुर्जा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने मुजफ्फरनगर से भी भाजपा सांसद के खिलफ 2013 मुजफ्फरनगर दंगे से पहले हुए कवाल कांड मृत सचिन और गौरव के पिता को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है। मथुरा से खुद अमित जानी को ही पार्टी का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया है। वहीं अलीगढ़ से भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारने पर विचार किया है।
यह भी पढ़ें

सुब्रहम्ण्यम स्वामी ने करुणानिधि के दावे को बताया गलत कहा, यूपी के इस शहर में हुआ था रावण का जन्म

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर-खुर्जा सीट से पार्टी रुपेंद्र राणा को प्रत्याशी बनाने का फैसला करने जा रही है। मुजफ्फरनगर सीट से रविंद्र मलिक और अलीगढ़ सीट से गायक विकास कुमार को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई है।

Hindi News / Noida / भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट!

ट्रेंडिंग वीडियो