scriptनोएडा: रोड पर नहीं, बल्कि मल्टिलेवल पार्किंग में मिलेंगी बसें | botanical garden buses will now stand in multi level parking | Patrika News
नोएडा

नोएडा: रोड पर नहीं, बल्कि मल्टिलेवल पार्किंग में मिलेंगी बसें

बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बाहर नहीं मिलेंगी बसें

 

नोएडाMay 12, 2019 / 05:26 pm

virendra sharma

bus

नोएडा: रोड पर नहीं, बल्कि मल्टिलेवल पार्किंग में मिलेंगी बसें

नोएडा. बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बाहर से यात्रियों को बस नहीं मिलेंगी। अब बसें मल्टिलेवल पार्किंग में ही खड़ी होंगी। पार्किग में पहुंचकर ही यात्रियों को बस पकड़नी होगी। वहीं, स्टेशन की दूसरी तरफ एफओबी से जाकर यात्रियों को बस लेनी होगी। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
दरअसल, जाम से निजात दिलाने के लिए बसों के रुट पर बदलाव किया गया है। शनिवार से कार पार्किंग से निकलने वाली बसें सेक्टर-29 वाले यूटर्न से सेक्टर-37 अंडरपास की तरफ नहीं जाएगी। इसके अलावा सेक्टर-37 से अंडरपास की तरफ होते हुए भंगेल की तरफ जाने वाली जीआईपी मॉल के सामने से फिल्म सिटी फ्लाईओवर से महामाया फ्लाईओवर की तरफ निकाली जाएगी। ग्रेटर नोएडा परी चौक जाने वाली बसों को सीधा निकाला जाएगा।
यूपी रोडवेज एआरएम, सिटी मैजिस्ट्रेट, सिविल पुलिस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से एआरटीओ, अथॉरिटी के ट्रैफिक सेल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक का संचालन कराया। वहीं, बदले रुट पर बसें चलाई। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर पर 100 से अधिक बस खड़ी की जा सकती है। इसके अलावा 50 से 60 बसें मूवमेंट में रह सकती हैं।

Hindi News / Noida / नोएडा: रोड पर नहीं, बल्कि मल्टिलेवल पार्किंग में मिलेंगी बसें

ट्रेंडिंग वीडियो