आयुष्मान भारत योजना : जानिये, कौन लोग आएंगे दायरे में और कैसे मिलेगा 5 लाख का मुफ्त बीमा
17 अगस्त को बच्ची का प्राइवेट अस्पताल में हुआ जन्म
प्रधामनंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हरियाणा के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉक्टर रवि विमल के मुताबिक इस योजना की पहली लाभार्थी का नाम करिश्मा है, जिसका जन्म 17 अगस्त को हुआ।वहीं करिश्मा के जितरनपुर करनाल निवासी पिता अमित ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को 14 अगस्त को कल्पना चावला मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था। नाॅर्मल में समस्या आने पर तीन दिन बाद यानि 17 अगस्त को डाॅक्टरों ने अमित की पत्नी का सिजेरियन ऑपेरशन किया। जिसके बाद इस बच्ची का जन्म हुआ। वहीं उनका तीन साल का बेटा भी है। अमित ने बताया कि वे मजदूरी करते है। आर्थिक तंगी से जुझते हुए परिवार को पालन कर रहे है। लेकिन (Ayushman Bharat Yojana)भारत आयुष्मान योजना के तहत उन्हें एक भी पैसा नहीं देना पड़ा। रवि विमल ने बताया कि शनिवार को ही आयुष्मान भारत की तरफ से पहली पेमेंट जारी की गई है। इस ऑपेरशन के तहत अस्पताल को 9 हजार रुपए दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत दी गई यह देश में पहली राशि है।
आयुष्मान भारत योजना में
Ayushman Mitra के लिए निकली 10 लाख नौकरी
हरियाणा में इतने अस्पतालों को भारत आयुष्मान योजना से जोड़ा गया
अधिकारी ने बताया कि (Ayushman Bharat Yojana)आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हरियाणा में करीब 15.50 लाख लोंगो को 5 लाख रुपए का लाभ दिया जा रहा है। यह पहला पायलट प्रोजेक्ट हरियाणा से ही शुरू हुआ है। जहां गरीब परिवार में बच्ची के जन्म होने पर अस्पतालों का खर्च योजना के तहत वहन किया गया। वहीं सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग के लिए हरियाणा के 26 सरकारी अस्पतालों में इसे शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से इसे शुरू किया गया। इसमें 22 जिला अस्पतालों के अलावा अंबाला कैंट का जनरल अस्पताल समेत, रोहतक का पीजीएमआर्इ आैर करनाल का एक अस्पताल समेंत फरीदाबाद का ईएसआई अस्पताल भी शामिल हो गया है।
आयुष्मान मित्र Ayushman Mitra बनने के लिए ये लोग कर सकेंगे आवेदन, एेसे होगा चयन, करना होगा यह काम
25 सितंबर से शुरू होगी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना (Ayushman Bharat Yojana)
देश में 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा वाली भारत आयुष्मान योजना 25 सितंबर को लांच होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसका एेलान 15 अगस्त को अपने भाषण के दौरान किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गर्इ है।25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर पीएम जन आरोग्य योजना लांच कर दी जाएगी। योजना का लाभ निजी और सरकारी दोनों तरह के अस्पतालों में ले सकेंगे।